16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCL कार्मियों के घर आयी खुशखबरी, 72,500 रुपया पहुंचा बोनस, जानें क्षेत्रीय स्तर के कर्मचारियों को कब मिलेगा

बीसीसीएल ने अपने कुछ कर्मियों के बीच बोनस का भुगतान कर दिया है. केंद्रीय स्तर के सभी कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि पहुंच चुकी है. वहीं क्षेत्रीय स्तर के भी कर्मियों के बीच शत-प्रतिशत भुगतान शनिवार तक कर दिये जाने की संभावना है.

Ranchi News, Dhanbad News, bccl bonus 2021 news रांची : बीसीसीएल ने अपने कर्मियों को बोनस का भुगतान कर दिया है. केंद्रीय स्तर पर सभी कर्मचारियों के खाते में शुक्रवार शाम तक एकमुश्त रकम भेज दी गयी. मुख्यालय कोयला भवन, इजे एरिया समेत कुछ एरिया के कर्मचारियों के खाते में भी पैसे आ गये हैं. वहीं क्षेत्रीय स्तर पर शत-प्रतिशत को शनिवार तक पैसे मिल जाने की संभावना है.

गौरतलब है कि इस वर्ष कोलकर्मियों को 72,500 रुपया बोनस के रूप में मिला है. बीसीसीएल को इस मद में करीब 370 करोड़ रुपया का भुगतान करना पड़ा है. इसमें से करीब 11 करोड़ रुपया कंपनी मुख्यालय कोयला भवन के कर्मचारियों को दिया गया.

याद रहे कि बीते सोमवार को दिल्ली में हुई कोल इंडिया मानकीकरण कमेटी की बैठक इस पर मुहर लगी थी. कोल इंडिया एवं उसकी अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत लगभग 2.41 लाख कर्मचारी इससे लाभान्वित हुए हैं. वहीं बीसीसीएल के 38615 कर्मियों को इसका लाभ मिला है. वर्ष 2020 में कोल कर्मियों को 68,500 रुपये बोनस मिला था. इस वर्ष 4000 रुपया अधिक यानी 72500 रुपये का भुगतान हुआ है. कोल इंडिया की ओर से एक सितंबर 2021 को जारी नवीनतम मैनपावर आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में करीब 80000 कोयलाकर्मी हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें