24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCL की वजह से मृत कर्मी की पत्नी को नहीं मिली बेनोबेलन फंड की राशि, डेढ़ साल पहले हुई थी पति की मौत

बीसीसीएल प्रबंधन की उदासीनता की वजह से एक मृत पति के पत्नी को बेनोबेलन फंड की राशि नहीं मिली है. जबकि उसके पति की मौत के डेढ़ साल बीत चुके हैं. यह राशि श्राद्ध कर्म के लिए तत्काल दी जाती है.

धनबाद : बीसीसीएल (BCCL) प्रबंधन की उदासीनता के कारण बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र की सुदामडीह एएसपी कोलियरी में कार्यरत दिवंगत कर्मी दिनेश भुइयां के परिजनों को मृत्यु के डेढ़ साल बाद भी बेनोबेलन फंड की राशि नहीं मिल पायी है, जबकि यह राशि श्राद्ध कर्म के लिए तत्काल दी जाती है. दिनेश के परिजन राशि के लिए कोलियरी व क्षेत्रीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

क्या है मामला :

एएसपी कोलियरी में कार्यरत दिनेश भुइयां की बीमारी के कारण आठ मई 2023 को मृत्यु हो गयी थी. उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने बेनोबेलन फंड की राशि का भुगतान के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. प्रबंधन का कहना है कि दिनेश भुइयां के सेवा अभिलेख में उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी का नाम नहीं है.

मृति पति के पत्नी के दस्तावेजों की जांच के लिए बनी थी कमेटी

जबकि लक्ष्मी देवी ने मृतक की पत्नी होने का दावा करते हुए दस्तावेज के रूप में प्रखंड कार्यालय से निर्गत पारिवारिक सूची, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व कंपनी में कार्यरत दो कर्मियों को गवाह के रूप में प्रस्तुत करते हुए कार्यालय में आवेदन जमा किया है. प्रबंधन द्वारा दिये गये दस्तावेज व अतिरिक्त बिंदुओं की जांच के लिए छह माह पूर्व एक टीम बनायी गयी थी. लेकिन टीम जांच तक करने नहीं पहुंची. इस दौरान टीम में शामिल एक सदस्य का स्थानांतरण भी हो गया. इससे जांच अधर में लटक गयी.

प्रबंधन अविलंब राशि का भुगतान करे : मौसम महांति

इस संबंध में स्थानीय मजदूर नेता व समाजसेवी मौसम महांति ने इजे एरिया के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर अविलंब दिनेश भुइयां की पत्नी को बेनोबेलन फंड की राशि भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह कोई एकलौता मामला नहीं है. एएसपी कोलियरी के ही कर्मी समीर सेन की आठ माह पहले मृत्यु हुई थी. लेकिन आज उनके परिवार को राशि का भुगतान नहीं किया गया है.

Also Read: Dhanbad News: धनबाद में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, इंजीनियर ने अपने ही विभाग के इंजीनियर के खिलाफ खोला मोर्चा

जल्द आश्रित को राशि का किया जायेगा भुगतान : पीओ

मामला संज्ञान में आया है. मृत कर्मी दिनेश भुइयां की संचिका मंंगायी गयी है. किस कारण से अब तक बेनोबेलन फंड की राशि का भुगतान नहीं किया गया है, उसकी जांच की जायेगी. मामले की जांच कर जल्द आश्रित को राशि भुगतान का भुगतान किया जायेगा.

अनिल कुमार, पीओ, एएसपी कोलियरी, सुदामडीह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें