झारखंड में भी रहेगा BCI मॉडल का रूल, सख्ती से लागू होगा एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत
जिला बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारी अब आगामी स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में उम्मीदवार नहीं बन सकेंगे. ऐसा बीसीआइ के मॉडल रूल लागू होने से हुआ है.
रांची: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) का मॉडल रूल पूरे देश में लागू हो गया है. वर्ष 2022 में रूल से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी थी. बीसीआइ का मॉडल रूल झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में भी लागू रहेगा. अब एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत सख्ती से लागू होगा. जिला बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारी अब आगामी स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में उम्मीदवार नहीं बन सकेंगे. ऐसा बीसीआइ के मॉडल रूल लागू होने से हुआ है.
अमन साव गैंग के दो अपराधी नामकुम से पकड़े गये
रांची. जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव गिरोह के दो अपराधियों को लालपुर थाना की पुलिस ने नामकुम स्थित एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया . पकड़े गये एक अपराधी का नाम खली और दूसरे का नाम आकाश सिंह है. पुलिस दोनों से गिरोह के बारे विस्तार से पूछताछ कर रही है.