खलारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 65 कांके सह बीडीओ खलारी संतोष कुमार ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर निकटवर्ती जिला से सीमा पर चेकनाका का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने चेकनाका पर मूलभूत सुविधा छाया, पेयजल, बिजली, ग्लूकोज आदि की व्यवस्था व स्थैतिक निगरानी दल द्वारा जांच किये जा रहे वाहनों से संबंधित पंजी का जायजा लिया. अधिकारियों को वाहन का जांच करते हुए भारी मात्रा में नकद, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्र आदि निर्वाचन क्षेत्र में लाने पर सघन तलाशी लेने व उसकी वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया. मालूम हो कि चुनाव को लेकर खलारी प्रखंड के निकटवर्ती सीमा पर दो चेकनाका बनाया गया है. जिसमें तीन पालियों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व वीडियोग्राफरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बालूमाथ-लपरा-रांची पथ पर लपरा के बघमरी में चेकनाका पर दंडाधिकारी के रूप में विकास प्रीतिरंजन तिर्की, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, किशोर कुजूर, प्रखंड समन्वयक व प्रेमचंद मुर्मू, कनीय अभियंता को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं पिपरवार-डकरा-खलारी पथ पर पिपरवार चेकपोस्ट के निकट रविरंजन कुमार, कनीय अभियंता प्रवीण उरांव, कनीय अभियंता एवं रामावतार महतो बीपीएम जेएसएलपीएस को प्रतिनियुक्त किया गया है. बीडीओ ने चेकनाका निरीक्षण के पश्चात केंद्रीय पुलिस बल के लिए बनाये गये कलस्टर सेवा मार्ग मिशन स्कूल, कोनका व आदर्श उच्च विद्यालय हेसालौंग मैक्लुस्कीगंज में चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है