बुरे कर्मों से डरो, ईश्वर सब देख रहा है: देविका
प्रखंड के बनियाटोली स्थित रुद्र महाकाल मंदिर प्रांगण में मंगलवार से लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. प्रथम दिन वृंदावन से आयी नन्ही कथा वाचिका साध्वी देविका दीक्षित ने भागवत गीता का सार श्रद्धालुओं को बतलाया.
इटकी. प्रखंड के बनियाटोली स्थित रुद्र महाकाल मंदिर प्रांगण में मंगलवार से लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. प्रथम दिन वृंदावन से आयी नन्ही कथा वाचिका साध्वी देविका दीक्षित ने भागवत गीता का सार श्रद्धालुओं को बतलाया. कथा वाचिका ने कहा कि डरना यदि है, तो बुरे कर्मों से डरो. तुम्हे लगता है कि बुरे कर्म करते समय हमें कोई नहीं देख रहा है, तो यह भ्रम है. ईश्वर सब देख रहा है. इसकी सजा तुम्हें इसी जीवन में मिल सकती है. अत: भागवत गीता का पाठ और चिंतन कर हम हर बुरे कार्य से बच सकते हैं. मौके पर पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, लाल रामेश्वर नाथ शहदेव, अजीत केशरी, अशोक गोप, अरविंद केशरी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है