मुख्य संवाददाता (रांची).
मौसम विज्ञान केंद्र ने 16 सितंबर तक ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव(लू) की चेतावनी जारी की है. इसके बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 17 जून के बाद तापमान धीरे-धीरे नीचे गिर सकता है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गर्जन, वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले चार-पांच दिनों में पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में मॉनसून प्रवेश कर सकता है. इधर, शुक्रवार को भी झारखंड के चार जिलों को छोड़ सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक रहा. राजधानी का तापमान भी 40 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 15 जून को राज्य के उत्तर-पश्चिमी (पलामू प्रमंडल) तथा निकटवर्ती मध्य (राजधानी और आसपास) में कई स्थानों पर लू चल सकती है. इसको लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. 16 जून को उत्तर-पश्चिमी के साथ-साथ कोल्हान प्रमंडल में भी लू की चेतावनी जारी गयी है. 15 और 16 जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में कई स्थानों पर गर्जन, वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी जारी की गयी है. 17 जून को राज्य में कई स्थानों पर गर्जन, तेज हवा और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे हो सकती है. 15 जून तक राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. इसके बाद तापमान में कमी आयेगी. 18 जून को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है.डालटनगंज रहा सबसे गर्म :
शुक्रवार को डालटनगंज सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेसि रहा. रांची का 40 डिग्री सेसि रहा. राज्य में सिमडेगा, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड में मॉनसून 19 जून के आसपास आने की संभावना है. मॉनसून की मौजूदा प्रगति धीमी है. 16 जून के बाद इसमें तेजी आ सकती है. हम 19 जून के आसपास झारखंड में मॉनसून के आने की उम्मीद कर रहे हैं. झारखंड में मॉनसून के आगमन की सामान्य तिथि 10 जून है. 2010 के बाद यह 12 से 25 जून तक आ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है