Ranchi News : फेसबुक पर दोस्ती कर मिलने के लिए बुलाया, मारपीट कर बुलेट छीन ली

पीड़ित ने एयरपोर्ट थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:07 AM

रांची. एक व्यक्ति से फेसबुक के जरिये दोस्ती की. फिर उसे मिलने के लिए बुलाया. सिगरेट पिलाने के बाद मारपीट कर बुलेट, पर्स व मोबाइल ले लिया. मामले में मौलाना आजाद काॅलोनी, कांटाटोली निवासी मो वाजिद ने एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि करीब सात-आठ दिन पहले एक व्यक्ति से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. उसने अपना नाम रोहित बताया. इसके बाद प्रत्येक दिन शाम में चाय पीने के लिए बुलाने लगा. 31 जनवरी की शाम में मैं उससे मिलने के लिए हिनू चौक शाम साढ़े छह बजे आया. वह मेरे बुलेट पर बैठ गया. एयरपोर्ट रोड में पोखरटोली के पास आने पर मुझे कच्ची सड़क की ओर ले जाने लगा. बोला कि कुछ दूरी पर मेरा घर है. वहां कपड़ा बदल लेंगे. लेकिन वह मुझे झाड़ी की ओर ले चलने को कहा कि मुझे सिगरेट पीनी है. मुझे सिगरेट पीने के दौरान बेचैनी होने लगी. इसी बीच सात-आठ लोग आये. मेरे साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच एक व्यक्ति ने बेल्ट के बकलस से मुझे मारा. जिससे मैं थोड़ी देर के लिए असहज हो गया. इसका फायदा उठाकर उनलोगों ने मेरा बुलेट, मोबाइल व पर्स छीन लिया और भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version