शाकाहारी बनें, स्वस्थ जीवन जीयें : संत देबू
नगड़ी प्रखंड के मेला टिकरा में स्थित बाबा जय गुरुदेव महाराज योग साधना स्थल पर चल रहे तीन दिवसीय शाकाहार सत्संग का गुरुवार को समापन हो गया.
पिस्कानगड़ी.
नगड़ी प्रखंड के मेला टिकरा में स्थित बाबा जय गुरुदेव महाराज योग साधना स्थल पर चल रहे तीन दिवसीय शाकाहार सत्संग का गुरुवार को समापन हो गया. संत सतगुरु बाबा उमाकांत महाराज के निर्देश पर सत्संग हुआ. सत्संग में आये श्रद्धालुओं को संत देबू सरकार ने कहा कि मनुष्य के शरीर को प्रकृति ने शाकाहार के अनुरूप बनाया है, परंतु हम जबरदस्ती मांस खाकर कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने शाकाहार अपनाकर स्वस्थ और दीर्घायु जीवन जीने की अपील की. उन्होंने लोगों से शाकाहारी बनने और कुछ समय अध्यात्म और प्रभु की भक्ति के लिए निकालने की अपील की. सत्संग के अंत में भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर सत्संगी धनंजय महतो, अनुप महतो, बबलू महतो, कृष्णा गोप, कपिल साहू, धनंजय साहू, रामगति महतो, उर्मिला देवी, जयंती देवी, मीना देवी, रेणू देवी, ज्योति रानी समेत बिहार व झारखंड के कई जिलों के सत्संगी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है