तीसरा काउंसलिंग खत्म लेकिन झारखंड के 135 बीएड कॉलेजों में 25 प्रतिशत सीटें खाली, जानें क्या है वजह

झार‍खंड के बीएड कॉलेजों में 3300 सीटें खाली हैं, जबकि तीसरे राउंड की कांउसिलिंग खत्म हो चुका है. अब चौथी या ओपेन काउंसलिंग से भरी जा सकती हैं सीटें

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2022 2:23 PM

रांची : राज्य के 135 बीएड कॉलेजों में कुल 13,500 सीटों में अब भी लगभग 3300 सीटें (25 प्रतिशत) खाली हैं, जबकि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) द्वारा सत्र 2021-2023 के लिए सितंबर 2021 से ही नामांकन लिया जा रहा है. वहीं, नामांकन प्रक्रिया में देरी के चलते राज्य के बीएड कॉलेजों में सत्र सात माह विलंब हो गया है.

तीसरे राउंड में भी सीटें नहीं भरीं : राज्य में कुल 136 बीएड कॉलेज हैं, लेकिन राजकीय बीएड कॉलेज कांके को अब तक मान्यता नहीं मिली है. इस कारण यहां 2020 से ही नामांकन लिये 92 विद्यार्थियों मामला फंसा हुआ है. मान्यता नहीं रहने के कारण पर्षद ने सत्र 2021-23 के लिए उक्त कॉलेज को काउंसेलिंग में शामिल नहीं किया. जेसीइसीइबी ने राज्य के बीएड कॉलेजों में बची हुई 5898 सीटों पर नामांकन के लिए अंतिम बार तीसरे राउंड की काउंसेलिंग प्रक्रिया 22 जनवरी 2022 को समाप्त की है.

इसके बावजूद सभी कॉलेजों में सीटें रिक्त रह गयीं. अब जेसीइसीइबी चौथे राउंड की काउंसेलिंग करने की तैयारी कर रहा है. चौथे राउंड में भी सीटें नहीं भरने की स्थिति में ओपेन राउंड काउंसेलिंग के तहत सीटों को भरने की आवश्यकता पड़ सकती है.

तीन सरकारी बीएड कॉलेजों में सीटें हो गयी फुल :

राज्य के चार में से तीन सरकारी बीएड कॉलेजों में सीटें लगभग भर गयी हैं. लेकिन संबद्ध बीएड कॉलेजों में ज्यादा सीटें खाली हैं. राज्य में बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों से 27 सितंबर 2021 तक आवेदन मांगे गये थे. इसके बाद जेसीइसीइबी की ओर से पहले राउंड के तहत नामांकन लेने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2021 निर्धारित की गयी थी. सीटें रिक्त रहने पर दूसरे राउंड की काउंसेलिंग की गयी और नामांकन लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2021 निर्धारित की गयी. इसके बाद भी 5898 सीटें रिक्त रहने से तीसरे राउंड की काउंसेलिंग की गयी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version