17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में आज से B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

झारखंड में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आज 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित है. प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल को ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी.

राज्य में संचालित सरकारी व गैर सरकारी बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से प्रवेश परीक्षा-2023 का आयोजन किया जा रहा है. प्रवेश परीक्षा के लिए 10 फरवरी से इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित है. प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल को ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. इसके लिए राज्य के छह जिला मुख्यालयों जैसे रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका व पलामू में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा.

परीक्षा के चार दिन पूर्व पर्षद द्वारा अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र निर्गत किया जायेगा. प्रवेश परीक्षा के प्रश्न बहु वैकल्पिक होंगे. परीक्षा 100 अंकों की होगी. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जायेगा. मेधा सूची प्रवेश परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर बनायी जायेगी. इसका फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जमा कर सकते हैं.

बीएयू के छह छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

बिरसा कृषि विवि के छह विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है. इनका प्लेसमेंट झारखंड मिल्क फेडरेशन (मेधा डेयरी) में हुआ है. इनमें पशु चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर डॉ अनल बोस, डॉ पल्लवी घोष, डॉ कविश अहसन तथा डॉ प्रकाश कुमार तथा कृषि स्नातक सौरभ नंद तिवारी एवं शिव जायसवाल का प्लेसमेंट चारा पदाधिकारी के पद पर हुआ है. इन्हें प्रारंभिक एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के दौरान 45 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. मौके पर वीसी डॉ ओंकारनाथ सिंह, डॉ सुशील प्रसाद, डॉ डीके शाही मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें