PM Modi Gift: विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी संताल परगना को देंगे वंदे भारत ट्रेन का तोहफा

पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को संताल परगना को दो वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देंगे. वहीं एक और अन्य वंदे भारत जो कि भागलपुर से खुलकर कोलकाता जाएगी वह दुमका हो कर गुजरेगी.

By Kunal Kishore | September 8, 2024 6:14 PM
an image

PM Modi Gift : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर आने वाले हैं. पीएम मोदी इस दौरान झारखंड को चार वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. वहीं पीएम संताल परगाना से शुरु होने वाले दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना करेंगे. पीएम जमशेदपुर से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के दौरे को अहम माना जा रहा है.

संताल परगाना से गुजरेगी तीन वंदे भारत ट्रेन

पीएम मोदी संताल परगना को दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. पीएम देवघर से बनारस और गोड्डा से रांची वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं एक अन्य ट्रेन जो कि बिहार के भागलपुर से चलकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जाएगी. यह ट्रेन हंसडीहा और दुमका होते हुए हावड़ा प्रस्थान करेगी. संताल परगना में गुजरने वाली तीन वंदे भारत ट्रेन के शुरु होने से यात्रियों को फायदा होगा.

दो ज्योतिर्लिंगों को जोड़ेगा वंदे भारत

देवघर से बनारस वंदे भारत ट्रेन के परिचालन शुरु हो जाने से लोगों में उत्साह है. बैद्यनाथ धाम से काशी विश्वानाथ ज्योतिर्लिंग के बीच सीधी ट्रेन शुरु हो जाने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. अब लोग कम समय में बनारस जा सकेंगे. सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन देवघर स्टेशन से दोपहर 3:15 बजे खुलेगी और गया के रास्ते बनारस रात 10:20 बजे पहुंचेगी. वहीं बनारस से यह ट्रेन सुबह 6:20 बजे खुलेगी और दोपहर 1:30 बजे देवघर पहुंचेगी.

गोड्डा-रांची वंदे भारत से राजधानी जाना होगा आसान

गोड्डा के लोगों को पहली वंदे भारत का तोहफा मिलने जा रहा है. इससे पहले गोड्डा से रांची जाने के लिए दो ट्रेन थी लेकिन अब वंदे भारत ट्रेन के शुरु हो जाने से यात्रा का समय ठोड़ा कम हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक गोड्डा स्टेशन से दोपहर 3:10 बजे वंदे भारत रांची के लिए खुलेगी जो कि हसडीहा में 3:48 बजे, दुमका 4:33 बजे, बासुकिनाथ 4:48 बज् , देवघर 5:12 बजे, जसीडीह 5:33 बजे खुलेगी. यह ट्रेन मधुपुर और महेशमुंडा के रास्ते रांची पहुंचेगी. वहीं रांची से यह ट्रेन सुबह 5 बजे खुलेगी और दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी.

दुमका से कोलकाता की दूरी अब चार घंटे में होगी पूरी

भागलपुर से खुलकर कोलकाता को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन दुमका होकर गुजरेगी. यह ट्रेन भागलपुर से दोपहर 3:20 मिनट में खुलेगी और हंसडीहा होते हुए दुमका से शाम 5:20 मिनट में खुलेगी. फिर रामपुरहाट होते हुए रात के 9:20 मिनट में हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन से दुमका से कोलकाता का सफर मात्र चार घंटे का रह जाएगा.

Also Read: Tata Vande Bharat Train: टाटा से बरहमपुर वंदे भारत का हुआ ट्रायल रन, पटरियों पर सरपट दौड़ी ट्रेन

Exit mobile version