Jharkhand Election : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है. चुनाव आयोग मतदाताओं को अलग-अलग तरीके से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दे रहा है. इसी क्रम में बुधवार EVM मोबाइल वैन की मदद से जागरूकता कार्यक्रम का शुरुआत की.
वरीष्ठ निर्वाचन पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रांची विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, निर्वाची पदाधिकारी हटिया विधानसभा क्षेत्र समेत कई पदाधिकारयों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर जागरूकरता वाहन रवाना किया. इस दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारी उपस्थित रहे. इस दौरान उत्कर्ष कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जागरूकता वाहन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी हासिल करें और अपनी आशंकाओं को दूर करें. उन्होंने संबंधित क्षेत्र के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर से भी प्रमुख स्थानों पर जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों तक मतदान प्रक्रिया की जानकारी पहुंचाने को कहा.
रांची के सात विधानसभा में भेजे गए वाहन
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रांची जिला अंतर्गत सभी सात विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो जागरूकता वाहन रवाना किया गया है. जागरूकता वाहन में एलईडी के माध्यम से मतदान प्रक्रिया और वीवीपैट से अपने मतदान की पुष्टि के संबंध में लोगों को जानकारी प्रदान की जाएगी.