Ranchi News : बेल्जियम के विद्यार्थियों ने संत जेवियर्स स्कूल रांची का किया दौरा

बेल्जियम के क्लीन सेमिनरी रुसलेयर स्कूल के 24 विद्यार्थियों के एक दल ने संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा का दौरा किया. इस दल में 16 लड़कियां और आठ लड़के शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 10:24 PM

रांची. बेल्जियम के क्लीन सेमिनरी रुसलेयर स्कूल के 24 विद्यार्थियों के एक दल ने संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा का दौरा किया. इस दल में 16 लड़कियां और आठ लड़के शामिल हैं. दल का नेतृत्व प्राचार्य क्लारा, शिक्षक फिलिप और बियार्न ने किया. यह दौरा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत किया. इस दल ने दिल्ली, आगरा, वाराणसी, कोलकाता, रांची, गुमला, राजावल, टोंगो, मझाटोली, लोहरदगा, कांके, मनरेसा हाउस और बिशप हाउस का भ्रमण किया. विद्यार्थियों ने संत जेवियर्स स्कूल के छात्रों के परिवार के संग समय बिताया. 11वीं के छात्रों के साथ बातचीत की. भारत की विविध संस्कृति, स्वादिष्ट भोजन और मेहमान नवाजी के अपने अनुभव साझा किया. स्वच्छता और प्रदूषण जैसी चुनौतियों पर भी चर्चा की.

45 साइकिल और 600 स्कूल यूनिफॉर्म भी दिये

बेल्जियम के छात्रों ने संत जेवियर्स आउटरीच प्रोग्राम के छात्रों के लिए 45 साइकिल और 600 स्कूल यूनिफॉर्म भी दिये. संत जेवियर्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में फादर अजीत कुमार एक्सेस, (प्रोविंशियल, रांची जेसुइट सोसाइटी), फादर फूलदेव सोरेंग (एसजे, प्राचार्य), फादर रविभूषण, फादर कुलदीप लिंडा, फादर सुधीर कुजूर, फादर संदीप उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version