प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर गूंजे कैरोल गीत

खलारी के मसीही विश्वासियों ने क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया. सुबह लोग चर्च गये, जहां फादरआर्थर, फादर ऑस्कर टोप्पो व फादर जुलियानुस तिग्गा ने मिस्सा पूजा करायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 6:18 PM

प्रतिनिधि, खलारी खलारी के मसीही विश्वासियों ने क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया. सुबह लोग चर्च गये, जहां फादर आर्थर, फादर ऑस्कर टोप्पो व फादर जुलियानुस तिग्गा ने मिस्सा पूजा करायी. फादर ऑस्कर टोप्पो ने कहा कि प्रभु यीशु का आगमन धरती पर पूरे मानव समुदाय के लिए हुआ. क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे पूरी दुनिया और हर संप्रदाय के लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. यीशु चंगाई लेकर आये हैं, जो विश्वास करेंगे वह अनंत जीवन पायेंगे. कैरोल सिंगिग गीत गाया गया और लोगों के बीच परम प्रसाद का वितरण किया. फादर सहित मसीही समुदाय के लोगों ने देर शाम तक एक-दूसरे के घरों में जाकर क्रिसमस की बधाई दी. घर में बने व्यंजनों का लुत्फ उठाया. चर्च परिसर में आकर्षक चरनी और सजावट को देख बच्चे से लेकर बड़े तक काफी उत्साहित थे. मौके पर सिस्टर जयंती, सिस्टर नेली, रोबिन एक्का, ज्ञान कुजूर, प्रदीप कुजूर, इनोसेंट कुजूर, पारसनाथ उरांव, सी कुजूर, जुवेल खलखो, मरियानुस किंडो, सुनीता तिग्गा, एरिक कुजूर, सरोज कुजूर, इरिमा कुजूर, रूपा टोप्पो, अनिता तिग्गा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version