माता मरियम की आराधना में शामिल हो रहे विश्वासी

होली एंजिल्स चर्च कोकर के पल्ली पुरोहित फादर आनंद सुरीन ने कहा कि माता मरियम की आराधना की शुरुआत एक मई को हुई थी, जो इस पूरे महीने चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:18 AM

रांची. मसीही विश्वासी खासकर कैथोलिक विश्वासी इन दिनों माता मरियम की आराधना में समय बिता रहे हैं. होली एंजिल्स चर्च कोकर के पल्ली पुरोहित फादर आनंद सुरीन ने कहा कि माता मरियम की आराधना की शुरुआत एक मई को हुई थी, जो इस पूरे महीने चलेगी. उन्होंने कहा कि मई का महीना माता मरियम को समर्पित है. आराधना की शुरुआत करते समय विश्वासी माता मरियम के नाम लिखे निवेदन पत्र के साथ एकत्र हुए और आराधना के बाद उसे जला दिया. मान्यता है कि इससे लोगों का निवेदन माता मरियम के पास पहुंचेगा और विनती सुनी जायेगी. अभी इस पूरे महीने टोलों, मोहल्लों और घरों में विशेष विनती प्रार्थना रोजरी माला के साथ होती है. मान्यता है कि माता मरियम की मध्यस्थता से प्रार्थना ईश्वर के पास पहुंचेगी और सुनी जायेगी. 31 मई को संत मरिया महागिरजाघर, होली एंजिल्स चर्च, ऑल सेंट्स चर्च, ख्रीस्त राजा चर्च सहित अन्य कैथोलिक चर्च में विशेष मिस्सा आराधना का आयोजन होगा. फादर आनंद सुरीन ने कहा कि मसीही विश्वास में हर महीना किसी न किसी संत को समर्पित होता है. पोप ने मई के महीने को माता मरियम के नाम पर समर्पित किया है. विश्वासी इन दिनों अपने पापों की क्षमा मांगते हैं और प्रार्थना में शामिल होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version