ranchi news : आगमन के अंतिम रविवार पर गिरजाघरों में उमड़े विश्वासी

ranchi news : आगमन काल के अंतिम रविवार को रांची के गिरजाघरों में बड़ी संख्या में विश्वासी पहुंचे. गिरजाघरों में विशेष आराधना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:38 AM

रांची . आगमन काल के अंतिम रविवार को रांची के गिरजाघरों में बड़ी संख्या में विश्वासी पहुंचे. पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर, बहुबाजार स्थित संत पॉल्स कैथेड्रल, मेन रोड स्थित क्राइस्ट चर्च, डोरंडा स्थित ऑल सेंट्स चर्च, होली एंजिल्स चर्च कोकर, ख्रीस्त राजा चर्च कांके, सामलौंग चर्च और होली ट्रिनिटी चर्च कडरू सहित अन्य गिरजाघरों में विशेष आराधना हुई.

क्या हम उसके आगमन के लिए तैयार हैं?

क्राइस्ट चर्च में एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के विश्वासियों के लिए हुई आराधना का संचालन रेव्ह यीशु नासरी ने किया. उपदेश रेव्ह सालमोन एक्का ने दिया. रेव्ह सालमोन एक्का ने कहा कि हम सभी अब यीशु मसीह का जन्म पर्व मनाने वाले हैं. पर क्या हम उसके आगमन के लिए तैयार हैं? रेव्ह सालमोन ने कहा कि क्या ऐसा तो नहीं कि हम अभी भी संसार की व्यर्थ की बातों में उलझे हैं. अगर हमें इन बातों को छोड़कर अपने उद्धारकर्ता की शांति पाना है, तो सोचना होगा कि हम यीशु मसीह के लिए कितना तैयार हैं? कि जब वे न्याय करने आयेंगे, तो हम सभी ग्रहण योग्य हो. होली ट्रिनिटी चर्च कोकर में रेव्ह सिकंदर नाग ने कहा कि पाप की वजह से ईश्वर और मनुष्य का जो संबंध टूट गया था, यीशु के जन्म से वह संबंध फिर से स्थापित हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version