रांची. शेतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर में कलर बेल्ट एवं कराटे कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें शोकफ रांची के विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर से 126 कराटेकारों ने भाग लिया. ग्रेडेशन शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक एवं मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांशी मानस सिन्हा के द्वारा लिया गया. हांशी मानस सिन्हा का सहयोग नेशनल कराटे कोच शिहान रंजीत मेहता, प्रशिक्षक सेंसाइ संजय मिश्रा, बबलू कुमार, पवन केसरी, सुनील मेहता, कुलदीप साहू व सोनू सुरीन ने किया. इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी तेजस्विनी मेहता एवं आयुषी मिश्रा द्वारा काता एवं पूजा तिर्की द्वारा कुमिते का प्रदर्शन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने कराटेकारों की तारीफ की. बेल्ट ग्रेडेशन में शानदार प्रदर्शन करने वालों को कॉलेज के प्राचार्य एवं हांशी मानस सिन्हा द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले कराटेकारो में कनिषा रॉय, सक्षम जसवाल , सुशांत गारी, रोमा बाला, आरव कुमार, आराध्या कुमारी, अतुल कुमार, अंश कुमार गुप्ता, सुहानी टोप्पो, आदित्या शर्मा, अक्षिता सांवी , आयुष रजक, अंशु मिश्रा, सुशील गाड़ी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है