Karate: शोतोकान कराटे डो फेडरेशन का बेल्ट ग्रेडेशन कराटे कैंप छह को

शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में छह अक्तूबर को रांची जिला शोकफ के कराटेकारों के बेल्ट ग्रेडेशन के लिए दो सेंटर बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:11 PM
an image

रांची. शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में छह अक्तूबर को रांची जिला शोकफ के कराटेकारों के बेल्ट ग्रेडेशन के लिए दो सेंटर बनाया गया है. जहां पर व्हााइट बेल्ट से ब्राउन बेल्ट तक के कराटेकारों का बेल्ट ग्रेडेशन होगा. प्रथम चरण सुबह में श्री अरविंदो सोसाइटी कराटे सेंटर देवी मंडप और दूसरा चरण डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर में होगा. ग्रेडेशन शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक व मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांसी मानस सिन्हा द्वारा लिया जायेगा. इनका सहयोग शिहान रंजीत मेहता, संजय मिश्रा, राज किशोर, बबलू कुमार, नंद किशोर महतो, अमर वर्मा सहित अन्य करेंगे. गुरुवार को ग्रेडेशन को लेकर कराटेकारों को काता, बेसिक कुमिते का प्रशिक्षण शिहान रंजीत मेहता द्वारा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version