Ranchi news : आधार सीडिंग के लिए कैंप में उमड़े लाभुक
जिला के सभी पंचायतों में आयोजित हुआ शिविर
रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग की गयी. दोपहर तीन बजे तक आधार सीडिंग का कार्य किया गया. वहीं, शहरी क्षेत्र के लाभुकों के लिए संबंधित बैंक में आधार सीडिंग की व्यवस्था की गयी थी. कैंप में उन लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग की गयी, जिन्हें तीन महीने की एकमुश्त सम्मान राशि 7,500 रुपये तीन अप्रैल 2025 या उसके बाद मिली है. जिन लाभुकों को तीन अप्रैल से पहले एकमुश्त तीन महीने की सम्मान राशि बैंक खाते में स्थानांतरित की गयी थी, उन्हें कैंप में आने की आवश्यकता नहीं थी. उनका आधार बैंक खाते से सीडेड है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
