मांडर. अबुआ आवास योजना के लाभुकों के चयन में विधायक की स्वीकृति संबंधी हस्तक्षेप को लेकर मांडर व चान्हो प्रखंड के मुखिया आंदोलन पर उतर आये हैं. दोनों प्रखंडों के मुखिया संघ ने ग्रामसभा व पंचायत कार्यकारिणी समिति से पारित अबुआ आवास योजना के लाभुकों की चयनित सूची को ही प्रखंड में स्वीकृत करने की मांग को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. कहा है कि पंचायत में ग्रामसभा के बगैर यदि अलग से अबुआ आवास के लाभुकों की सूची तैयार कर उसे स्वीकृति मिलेगी, तो यह पूरी तरह से ग्रामसभा की अवहेलना होगी और पंचायती राज व्यवस्था के भी विरुद्ध होगी. ऐसे में उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाये अन्यथा जोरदार आंदोलन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है