Loading election data...

तीन साल बाद भी नहीं मिला पारिवारिक योजना का लाभ

प्रखंड के सुरसा गांव की संजीदा खातून कोरोना काल में पति की मृत्यु के बाद तीन साल से पारिवारिक लाभ योजना की सहायता राशि के लिए दर-दर ठोकर खा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:22 PM

मांडर. प्रखंड के सुरसा गांव की संजीदा खातून कोरोना काल में पति की मृत्यु के बाद तीन साल से पारिवारिक लाभ योजना की सहायता राशि के लिए दर-दर ठोकर खा रही है. कभी जनप्रतिनिधि, तो कभी प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काटकर वह थक चुकी है. संजीदा खातून के अनुसार वर्ष 2021 में कोरोना काल में उसके पति साजिद अंसारी (35) की मृत्यु हो गयी थी. पति की मृत्यु के बाद सरकार की ओर से मिलनेवाले पारिवारिक लाभ योजना के लाभ के लिए तमाम तरह के जरूरी कागजात जमा कर सहायता राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक उसे इसका लाभ नहीं मिला है. उसके तीन बच्चे हैं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसकी परेशानी बढ़ गयी है. इधर,प्रखंड कार्यालय में पूछे जाने पर बताया गया कि संजीदा खातून का पारिवारिक लाभ योजना से संबंधित तमाम कागजात उन्होंने एक साल पहले ही जिला को भेज दिया है. अब तक मामला जिला में ही अटका हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version