विवि कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ फाइलों में सिमटा
राज्य सरकार द्वारा विवि शिक्षकों और कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ देने का मामला एक वर्ष से फाइलों में ही सिमट कर रह गया है.
रांची. राज्य सरकार द्वारा विवि शिक्षकों और कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ देने का मामला एक वर्ष से फाइलों में ही सिमट कर रह गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी विवि के रजिस्ट्रार को सितंबर 2023 में ही पत्र भेज कर कर्मियों/सेवानिवृत्त कर्मियों एवं अन्य के संख्या बल की सूचना देने का निर्देश दिया था. इसके तहत विवि को फार्मेट भी उपलब्ध कराया था. इसमें विभाग/कार्यालय का नाम, कार्यरत नियमित कर्मियों की कुल संख्या और सेवानिवृत्त नियमित कर्मियों की कुल संख्या मांगी गयी. कई विवि ने विभाग को जानकारी भी दी, लेकिन अब तक न किसी शिक्षक और न ही किसी कर्मचारी का रजिस्ट्रेशन तक कराने की प्रक्रिया शुरू हो सकी है. राज्य सरकार की इस योजना का लाभ राज्य की सभी सेवाओं के नियमित/सेवानिवृत्त कर्मी सहित राजकीय विवि एवं उनके अंतर्गत अंगीभूत महाविद्यालयों में नियमित कार्यरत/सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी को मिलना है. लेकिन अब तक यह संभव नहीं हो सका है.