Bengal Chunav 2021 : BJP के स्टार प्रचारकों में झारखंड के 3 पूर्व सीएम हुए शामिल, पार्टी के विजय अभियान में लगायेंगे पूरी ताकत

Bengal Chunav 2021, Jharkhand News, Ranchi News : पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें झारखंड से 3 पूर्व सीएम अर्जुन मुंंडा, बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास को शामिल किया गया है. इसके साथ ही अन्य केंद्रीय मंत्रियों के अलावा अन्य पार्टी नेताओं को भी बंगाल चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 10:27 PM
an image

Bengal Chunav 2021, Jharkhand News, Ranchi News : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में झारखंड के 3 पूर्व सीएम केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का नाम शामिल है. ये नेताओं पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार का कमान संभालेंगे और पार्टी के अभियान में पूरी ताकत लगायेंगे.

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें झारखंड के 3 पूर्व सीएम अर्जुन मुंंडा, बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास को शामिल किया गया है. इसके साथ ही अन्य केंद्रीय मंत्रियों के अलावा अन्य पार्टी नेताओं को भी बंगाल चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है.

बंगाल में वर्तमान सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी काफी रेस है. बंगाल चुनाव में बीजेपी का साथ आजसू का भी मिल रहा है. झारखंड में आजसू बीजेपी के साथ है. इस कारण बीजेपी ने बाघमुंडी विधानसभा सीट पर आजसू के प्रत्याशी आशुतोष महतो को एनडीए गठबंधन की ओर से प्रत्याशी बनाया है. 9 मार्च को एनडीए गठबंधन प्रत्याशी आशुतोष महतो ने बाघमुंंडी विधानसभा सीट से नामांकन भी किया है.

Also Read: झारखंड के 10 लाख लाभुकों की पेंशन रोकने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की नोटिस, भाजपा ने उठाये सवाल

बता दें कि बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण की वोटिंग आगामी 27 मार्च से शुरू हो रहा है. इसके लिए सभी पार्टियां जी- जान से जुट गयी है. बीजेपी भी इस चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस भी खुद को साबित करने में जी-जान से जुटी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version