Jharkhand Government News : ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन से की बात कहा, तेनुघाट के पानी से बंगाल में बाढ़

तेनुघाट डैम से पानी छोड़े जाने के बाद बंगाल के उत्तरी व दक्षिणी हिस्से के कई गांवों में पानी भर गया है. इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएम हेमंत सोरेन से फोन पर बात की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 12:56 AM

प्रमुख संवाददाता (रांची). तेनुघाट डैम से पानी छोड़े जाने के बाद बंगाल के उत्तरी व दक्षिणी हिस्से के कई गांवों में पानी भर गया है. इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएम हेमंत सोरेन से फोन पर बात की. श्रीमती बनर्जी ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन से बात कर कहा कि तेनुघाट डैम से पानी छोड़े जाने के कारण बंगाल के कई हिस्से बाढ़ में डूब गये हैं. यह बाढ़ प्राकृतिक नहीं, बल्कि मानव निर्मित है. उन्होंने श्री सोरेन से मामले पर ध्यान देने का आग्रह किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

हिमंता बोले, दीदी की धारणा सही नहीं

तेनुघाट डैम का पानी छोड़ने की वजह से बंगाल में बाढ़ आने के मामले में असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि मैं दीदी का सम्मान करता हूं. लेकिन, इस धारणा को स्वीकार नहीं कर सकता कि झारखंड सरकार पश्चिम बंगाल में आयी बाढ़ के लिए जिम्मेवार है. दोनों सरकारों को लोगों की कठिनाइयों का समाधान मिल कर करना चाहिए. हर साल अरुणाचल व भूटान की पहाड़ियों से आनेवाला पानी असम में बाढ़ का कारण लेकिन हम अरुणाचल सरकार या रॉयल भूटान सरकार को दोष नहीं देते. क्योंकि हम जानते हैं कि पानी स्वाभाविक रूप से नीचे की ओर बहता है. हालांकि, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जलविद्युत परियोजनाओं का संचालन कर रही दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने कहा कि बारिश कम होने के कारण जल-प्रवाह में कमी आने की उम्मीद है. डीवीसी ने यह भी कहा कि उसे अभी तक बाढ़ का कोई बड़ा खतरा नहीं दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version