Bengal Global Business Summit: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ममता बनर्जी का न्योता स्वीकारा, आज जाएंगे कोलकाता

Bengal Global Business Summit: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का न्योता स्वीकार कर लिया है. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में भाग लेने के लिए वे आज कोलकाता जाएंगे.

By Guru Swarup Mishra | February 5, 2025 5:42 AM
an image

Bengal Global Business Summit: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का न्योता स्वीकार लिया है. ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री को पांच और छह फरवरी को कोलकाता में आयोजित किये जा रहे बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने का आमंत्रण दिया था. यह बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आठवां संस्करण है. हेमं सोरेन समिट का हिस्सा बनने के लिए आज बुधवार को विशेष विमान से कोलकाता जायेंगे. समिट की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री छह फरवरी की शाम रांची लौटेंगे.

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में ये दिग्गज ले रहे हिस्सा


बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में यूके इंडिया बिनजेस काउंसिल के अध्यक्ष लॉर्ड डेविस ऑफ एबरसोच सीबी, भूटान के प्रधानमंत्री छेरिंग तोबगे, पोलैंड के उर्जा मंत्री ग्रेजगोर्ज टोबिस्जोव्स्की, उत्तरी कैरोलिना, यूएसए की राज्य सचिव एलेन एफ मार्शल, लोंबार्डी क्षेत्रीय सरकार, इटली के उपाध्यक्ष फब्रिजियो साला, जर्मनी के ऊर्जा मंत्री प्रो डॉ एंड्रियास पिंकवार्ट के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, आइटीसी के अध्यक्ष संजीव पुरी, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के अध्यक्ष संजीव गोयनका, फ्यूचर ग्रुप के एमडी किशोर बियानी, अंबुजा समूह के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन नियोतिया, जेएसडब्लू ग्रुप के अध्यक्ष सज्जन जिंदल समेत देश के कई बड़े उद्यमी भी हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Tata Steel Jobs: टाटा स्टील में अब 8500 कर्मचारी ही करेंगे काम, ऐसे पदों पर नहीं होगी भर्ती, इतने कर्मचारी कम करने की तैयारी

ये भी पढ़ें: महाकुंभ से 520 KM पैदल चलकर 10 दिनों में लौटीं जमशेदपुर, 70 साल की बुजुर्ग की दास्तां सुन रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें: Ranchi Crime: रांची के नगड़ी में चाचा-भतीजे की गोली मार कर हत्या, बसंत पंचमी की खुशियां गम में बदलीं

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी एक-एक रुपए के लिए थीं मोहताज, मजदूरी से करने लगीं कारोबार, उद्यमी रीना देवी ऐसे बन गयीं लखपति

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी चूल्हा-चौका संभालती थीं प्रीति देवी, आज हैं लखपति, कैसे बदली जिंदगी?

Exit mobile version