युवती ने दुष्कर्म की कोशिश की शिकायत की, जांच करने पहुंची बंगाल पुलिस
रांची से जाने के बाद युवती ने बाघमुंडी थाना में दर्ज करायी थी प्राथमिकी
वरीय संवाददाता, रांची़ एक युवती के साथ दुष्कर्म के कोशिश की शिकायत पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बाघमुंडी थाना पुलिस की एक टीम सोमवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल पहुंची. पुलिस ने होटल के स्टाफ से यह जानकारी ली कि युवती और उसके साथ गलत करने का आरोपी होटल में ठहरा था या नहीं. इस संबंध में होटल के स्टाफ ने पुलिस को बताया कि जून 2023 में एक 24-25 साल की युवती होटल के एक कमरे में सुबह 11 बजे आकर रुकी थी. जबकि पुलिस जिसे आरोपी बता रही थी, उस व्यक्ति की उम्र करीब 45 वर्ष थी. वह भी उसी दिन शाम चार बजे आकर दूसरे कमरे में ठहरा था. स्टाफ ने होटल को दिये गये दोनों का पहचान पत्र भी मुहैया कराया. हालांकि युवती के साथ कमरे में कब क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी होने से इनकार किया. होटल के स्टाफ ने कहा कि दोनों अलग-अलग समय में आये थे. इसलिए भी उनलोगों को कोई शक नहीं हुआ कि दोनों में पहले से कोई संबंध है. दोनों अकेले और अलग-अलग समय में होटल में आकर ठहरे थे. होटल छोड़ने से पहले युवती या पुलिस जिसे आरोपी बता रही है, उसने भी होटल प्रबंधन या किसी स्टाफ को मामले में कोई जानकारी नहीं दी थी. पुलिस के अनुसार युवती ने रांची से जाने के बाद पुरुलिया के बाघमुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें उसने आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर उसका प्रेमी उसे रांची के होटल में लाया था. यहां पर सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला कर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गयी. लेकिन वह किसी तरह बचकर वहां से निकलने में सफल रही. इसके बाद बाघमुंडी थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस सूत्र के अनुसार आरोपी ने युवती को रांची के अलावा दूसरे शहरों के होटलों में भी जाकर रखा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है