17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi: बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से की मुलाकात, किया ये आग्रह

Ranchi News: बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट ने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की. ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम चंपाई सोरेन के सामने अपनी कई मांगें रखीं.

Ranchi: बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट ने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की. ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम चंपाई सोरेन के सामने अपनी कई मांगें रखीं. साथ ही बांग्ला भाषा को प्राथमिक विद्यालयों में फिर से पढ़ाने के फैसले का स्वागत भी किया. इसके लिए सीएम का धन्यवाद किया.

बांग्ला भाषा का पुराना वैभव लौटेगा

ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से राजधानी रांची के कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि बांग्ला भाषा की पढ़ाई फिर से शुरू होने, पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता तथा प्राथमिक स्तर से उच्च स्तर तक शिक्षकों की नियुक्ति हमारे पुराने वैभव को स्थापित करेगा.

Ranchi News: चंपाई सोरेन को प्रतिनिधिमंडल ने दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को धन्यवाद देते हुए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड में रहने वाले बांग्ला भाषी समुदाय के सर्वांगीण विकास तथा उत्थान के लिए अब तक जो कार्य किए हैं और उनकी आगे की जो योजनाएं हैं, वे सराहनीय हैं.

बंगाली भाषा के संवर्द्धन और बंगालियों का करेंगे विकास

इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया कि झारखंड के सभी रेलवे जंक्शन, स्टेशनों एवं ठहराव पर पूर्व की तरह नाम पट्टिका में बांग्ला लिपि का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए. राज्य सरकार को इस दिशा में सकारात्मक पहल करनी चाहिए.

Also Read : बंगाली परिवारों से गुलजार रहता था दिसंबर-जनवरी व मई-जून का महीना, कई फिल्मों की हुई शूटिंग

कांटाटोली-बहू बाजार फ्लाई ओवर का नाम नेताजी के नाम पर हो

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रांची के कोकर से शुरू होकर बहूबाजार तक बनने वाले कांटाटोली फ्लाईओवर का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा जाना चाहिए. उन्होंने मांग की कि इस फ्लाईओवर का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस फ्लाईओवर रखा जाए.

प्रतिनिधिमंडल को सीएम चंपाई सोरेन ने दिया ये आश्वासन

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कहा कि राज्य में बांग्ला भाषा के संवर्द्धन और बंगाली समुदाय के विकास के लिए उनकी सरकार कृत संकल्पित है. मौके पर मुख्यमंत्री ने बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर राज्य सरकार यथोचित सकारात्मक कार्रवाई करेगी.

Also Read : सरिया की धरोहर बंगाली कोठियां : भवनों के एक-एक टुकड़े पर दर्ज है बंगाली परिवारों और क्रांतिकारियों की दास्तां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें