20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर्स कॉलेज व बीआइटी मेसरा रांची पूर्वी भारत में अव्वल, जानें और किन कॉलेजों को मिला स्थान

प्राइवेट कॉलेज में प्लेसमेंट के मामले में भी बीआइटी मेसरा दूसरे स्थान पर है. दूसरी तरफ इंजीनियरिंग के प्राइवेट कॉलेज जो बेस्ट वेल्यू फॉर मनी में 10 वें नंबर पर अपनी जगह बनायी है, उनमें रांची से इक्फाइ विवि, झारखंड है. बीबीए में संत जेवियर्स कॉलेज देश भर में 26वें स्थान पर है. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, संत जेवियर्स कॉलेज कॉमर्स में दूसरे व साइंस में वह टॉप फाइव में पांचवें स्थान पर रहा. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक भारत में तेजी से उभरते कॉलेज के रूप में टॉप तीन में संत जेवियर्स कॉलेज का स्थान पहला है.

Best Colleges In East India रांची : इंडिया टुडे के 25वें एनुअल सर्वे में आटर्स (कला) की पढ़ाई के मामले में संत जेवियर्स कॉलेज रांची ने पूर्वी भारत में सर्वश्रेष्ठ कॉलेज के रूप में अपनी जगह बनायी है. जबकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई में बीआइटी मेसरा पूर्वी भारत (प्राइवेट) में पहले स्थान पर रहा. हीं बीआइटी मेसरा आर्किटेक्चर कॉलेज के रूप में आठवें और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि बीआइटी बिट्स पिलानी पहले स्थान पर है.

प्राइवेट कॉलेज में प्लेसमेंट के मामले में भी बीआइटी मेसरा दूसरे स्थान पर है. दूसरी तरफ इंजीनियरिंग के प्राइवेट कॉलेज जो बेस्ट वेल्यू फॉर मनी में 10 वें नंबर पर अपनी जगह बनायी है, उनमें रांची से इक्फाइ विवि, झारखंड है. बीबीए में संत जेवियर्स कॉलेज देश भर में 26वें स्थान पर है. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, संत जेवियर्स कॉलेज कॉमर्स में दूसरे व साइंस में वह टॉप फाइव में पांचवें स्थान पर रहा. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक भारत में तेजी से उभरते कॉलेज के रूप में टॉप तीन में संत जेवियर्स कॉलेज का स्थान पहला है.

वर्ष 2020 में यह 71वें स्थान पर था, जबकि वर्ष 2021 में यह 64वें स्थान पर आया. दूसरे स्थान पर एमिटी इंस्टीट्यूट अॉफ अप्लाइड साइंस नयी दिल्ली व संत जोसेफ डिग्री व पीजी कॉलेज हैदराबाद रहे. आटर्स में पूर्वी भारत में पटना वीमेंस कॉलेज दूसरे स्थान पर है. साइंस में पहले स्थान पर अनुग्रह नारायण कॉलेज पटना पहले स्थान पर रहा है. जबकि पटना वीमेंस कॉलेज दूसरे स्थान पर है.

इन्हें भी जानना जरूरी है :

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक आटर्स व साइंस की पढ़ाई में नयी दिल्ली स्थित हिंदू कॉलेज पहले स्थान पर है, जबकि कॉमर्स में श्री राम कॉलेज अॉफ कॉमर्स नयी दिल्ली पहले स्थान पर है. मेडिकल की पढ़ाई में एम्स नयी दिल्ली, डेंटल की पढ़ाई में मौलाना अाजाद इंस्टीट्यूट अॉफ डेंटल साइंस नयी दिल्ली पहले स्थान पर है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई में आइआइटी दिल्ली, आर्किटेक्चर की पढ़ाई में आइआइटी रूड़की, लॉ की पढ़ाई में नेशनल लॉ स्कूल अॉफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरू, मॉस कम्यूनिकेशन की पढ़ाई में इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मॉस कम्यूनिकेशन नयी दिल्ली पहले स्थान पर है.

होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई में इंस्टीट्यूट अॉफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग एंड न्यूट्रेशन पूसा नयी दिल्ली, सोशल वर्क कॉलेज के रूप में टाटा इंस्टीट्यूट अॉफ सोशल साइंसेस मुंबई, फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई में नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ फैशन टेक्नोलॉजी नयी दिल्ली, बीबीए की पढ़ाई के लिए शहीद सुखदेव कॉलेज अॉफ बिजनेस स्टडीज नयी दिल्ली तथा बीसीए की पढ़ाई के लिए क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरू पहले स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें