भूल से भी न खिलाएं पक्षियों को ऐसा खाना, वास्तु शास्त्र के हिसाब से भी नहीं है ठीक
पक्षियों के लिए सबसे अच्छा कच्चा अनाज होता है. जैसे बाजरा, गेहूं, ज्वार आदि. पक्षी आसानी से कच्चे अनाज चुग लेते हैं. उनके लिए यह आसानी से सुपाच्य भी होता है.
अक्सर लोग पक्षियों को दाना खिलाते नजर आ जाते हैं. क्योंकि इनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी है. लोगों को चाहिए कि पक्षियों को भी सेहत भरा दाना खिलायें. अक्सर होता है कि हम अपने घर का बासी खाना पक्षियों के सामने डाल देते हैं, लेकिन बासी भोजन उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इससे पक्षियों की सेहत पर खराब प्रभाव पड़ता है. पक्षी बीमार हो सकते हैं. कभी-कभार दूषित भोजन से मर भी सकते हैं. बासी खाना देना वास्तु के हिसाब से भी सही नहीं है. इसलिए पक्षियों को वैसा ही भोजन दें, जैसा आप स्वयं खाते हैं.
पक्षियों के लिए बेहतर है कच्चा अनाज
पक्षियों के लिए सबसे अच्छा कच्चा अनाज होता है. जैसे बाजरा, गेहूं, ज्वार आदि. पक्षी आसानी से कच्चे अनाज चुग लेते हैं. उनके लिए यह आसानी से सुपाच्य भी होता है. कच्चा चावल आप दे सकते हैं. वैसे पक्षी हर तरह का खाना खा लेते हैं, लेकिन वो पक्षियों को नही बल्कि इंसानों का खाना होता है. खाना के साथ-साथ आप इनके लिए पानी भी अवश्य रखें.
पक्षियों के लिए बनी है हाइड्रोपोनिक घास
पक्षियों को भोजन स्वरूप हाइड्रोपोनिक घास दी जा सकती है. यह खासकर पक्षियों के लिए ही बनायी गयी है, जिसे एयर कंडीशनर में तैयार किया जाता है. इस घास बिना बालू-मिट्टी के ही तैयार किया जाता है. सिर्फ पानी की जरूरत होती है. गेहूं को भीगा कर ट्रे में रखा जाता है और उसमें पानी का छिड़काव किया जाता है. हाइड्रोपोनिक घास हरमू रोड स्थित गोशाला में तैयार की जाती है. गोशाला व्यवस्थापक शत्रुधन सिंह ने बताया कि पक्षियों के लिए यह घास बहुत उत्तम होती है. गोशाला में प्रतिदिन सैकड़ों पक्षी दाना चुगने आते हैं.
Also Read: पक्षियों का समर माइग्रेशन : उत्तर भारत और पूर्वोत्तर के जंगलों से झारखंड पहुंचे रहे हैं पक्षी
वास्तु शास्त्र : पक्षियों को दाना डालने का है महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार पक्षियों को दाना डालने का महत्व है. इससे व्यक्तियों के जीवन से कष्टों का निवारण होता है. पक्षियों को दाना या पानी देना वास्तु और ग्रहों से जुड़ा होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर मुख्यत: आठ दिशाओं में विभक्त होता है. दिशाओं का संबंध राशियों और ग्रहों से होता है. पक्षियों को दान देना एक शुभ कार्य है, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है. पितृ दोष और कष्टों का निवारण होता है. वास्तु दोष युक्त घर के सभी सदस्यों या घर के मुखिया को दाना अवश्य डालना चाहिए.
पक्षियों के लिए एक मुट्ठी अनाज जरूर रखें
पक्षियों को हमेशा स्वच्छ भोजन ही दें. उन्हें बचा हुआ खाना न दें. आपके घर-आंगन में बैठनेवाले ज्यादातर पक्षी शाकाहारी होते हैं. ऐसे में उन्हें आप कच्चा अनाज और फल दे सकते हैं. बासी भोजन पक्षियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है. लोगों को प्रतिदिन अपनी छत पर पक्षियों के लिए एक मुट्ठी अनाज अवश्य रखना चाहिए. साथ ही पानी भी जरूरी है.
डॉ अजय, वेटनरी डॉक्टर
बासी भोजन कभी न दें
पक्षियों को प्रतिदिन दाना डालें. कभी-कभी दाना डालना उनके लिए सही नहीं होता. क्योंकि पक्षियों को भी आपके घर में भोजन मिल जाने की आस होती है. यूं तो पक्षी सबकुछ खा लेते हैं, लेकिन पक्षियों के लिए कच्चे अनाज ही फायदेमंद होते हैं. पक्षियों को बासी भोजन कतई न दें.
डॉ नीतीश प्रियदर्शी, पर्यावरणविद
आती है सुख-समृद्धि
वास्तु शास्त्र के अनुसार पक्षियों को दाना खिलाना शुभ कार्य है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही पितृ दोष और ग्रह कष्टों का निवारण होता है. इसलिए जो दाना पक्षियों को दें, वह स्वच्छ हो. जौ, बाजरा, चावल आदि अनाज का दाना डालना चाहिए. घर के मुखिया को दाना जरूर देना चाहिए.
डॉ रेणु शर्मा, वास्तुविद