RANCHI NEWS : सीएमपीडीआइ के संजय दुबे को बेस्ट महाप्रबंधक का पुरस्कार

कोल इंडिया मुख्यालय में हुआ समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 12:43 AM
an image

रांची. कोल इंडिया के मुख्यालय में कंपनी के 50वें स्थापना दिवस पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया. सीएमपीडीआइ के संजय कुमार दुबे को बेस्ट महाप्रबंधक का पुरस्कार दिया गया. वह वर्तमान में महाप्रबंधक (सीएमडी के टीएस सह जनसंपर्क) के पद पर पदस्थापित हैं. कोलकाता में कोल इंडिया के चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्या ने उनको यह पुरस्कार दिया. सीएमपीडीआइ को व्यक्तिगत श्रेणी में पांच और कॉरपोरेट श्रेणी में तीन पुरस्कार मिला. काॅरपोरेट श्रेणी में क्षेत्रीय संस्थान-5 (बिलासपुर) के कोरबा ड्रिलिंग कैंप को सर्वश्रेष्ठ ड्रिलिंग शिविर का पुरस्कार मिला. सीएसआर व्यय में एमसीएल के साथ संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार दिया गया. स्वच्छता पखवाड़ा में उल्लेखनीय काम के लिए पहला पुरस्कार मिला. निजी श्रेणी में क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवेश्वर के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार भर को ‘‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय निदेशक’’ का पुरस्कार मिला. क्षेत्रीय संस्थान-3 रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती को ‘‘व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. महाप्रबंधक एके मिश्रा, धीरज कुमार, मुख्य प्रबंधक मिलन सेन एवं सोमेश कुमार, उप प्रबंधक मयंक आहुजा को विशेष योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रबंधक (पर्यावरण) डाॅ अमरजीत सिंह, प्रबंधक (सिविल) फराह नवाज एवं नवीन कुमार को प्रतिष्ठित ‘‘एन कुमार इनोवेशन अवार्ड दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version