15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ये 8 जगहें हैं बेस्ट, दूर-दूर से आते हैं सैलानी

Best Places for Happy New Year Celebration: झारखंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट पर्यटन स्थलों की तलाश कर रहे हैं, तो आइए, हम आपको बताते हैं कि आपको कहां-कहां जाना चाहिए. कौन-कौन सी जगहें हैं, जो सर्वश्रेष्ठ हैं.

न्यू ईयर 2025 आ रहा है. हर कोई नये साल को अलग अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहता है. इसके लिए लोग अलग-अलग जगहों पर जाते हैं. झारखंड में कई ऐसी जगहें हैं, जो न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिहाज से बेस्ट हैं. इन जगहों पर दूर-दूर से सैलानी आते हैं. आइए, आपको झारखंड के उन बेस्ट स्पॉट्स के बारे में बताते हैं, जहां आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करके उसे यादगार बना सकते हैं.

नेतरहाट

Netarhat Tourist Spot Of Jharkhand
प्रकृति की गोद में बसा बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल नेतरहाट.

झारखंड के लोगों के लिए राजधानी और उसके आसपास कई ऐसी जगहें हैं, जहां आप बहुत आराम से कम खर्चे में घूमकर आ सकते हैं. छोटानागपुर की पहाड़ों की रानी नेतरहाट एक ऐसी ही जगह है. यहां हमेशा सैलानी आते हैं. न्यू ईयर में पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है. इसे झारखंड की शान भी कहा जाता है. यहां की पहाड़ियों पर सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखना अपने आप में एक अद्भुत क्षण होता है. इसलिए पर्यटकों के बीच नेतरहाट काफी लोकप्रिय है.

पतरातू घाटी

Patratu Tourist Spot Of Jharkhand
झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पतरातू की खूबसूरत वादियां.

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए झारखंड आकर अगर आप पतरातू घाटी नहीं गए, तो यकीन मानिए आपने एक बेहतरीन मौका गंवा दिया. यहां की खूबसूरत वादियां और घुमावदार जलेबी जैसी सड़कें पर्यटकों को आकर्षित करतीं हैं. एक बार पतरातू घाटी घूम लेंगे, तो बार-बार यहां आने का मन करेगा. पहाड़ियां, वादियां और झील की खूबसूरती आपको आनंद से भर देगी.

दशम फॉल

Dassam Falls Tourist Spot Of Jharkhand
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है रांची जिले का दशम फॉल.

नए साल में लोग झरनों का आनंद लेना भी पसंद करते हैं. अगर आप झारखंड में नया साल सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो दशम फॉल एक अद्भुत जगह है. यह अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है. पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में लोग न्यू ईयर के मौके पर दशम फॉल घूमने आते हैं. आप भी एक बार इस झरने को अपनी आंखों से जरूर निहारिए.

बेतला नेशनल पार्क

Betla National Park Tourist Spot Of Jharkhand
बेतला नेशनल पार्क न्यू ईयर मनाने के लिए बेहतरीन स्पॉट.

झारखंड का बेतला नेशनल पार्क भी नया साल मनाने वालों के लिए एक बेहतरीन जगह है. इसे पलामू टाइगर रिजर्व भी कहते हैं. आप भी एक बार बेतला नेशनल पार्क जरूर जाएं. प्रकृति की गोद में स्थित बेतला नेशनल पार्क कभी बाघों के लिए जाना जाता था. आज इसमें बाघ तो यदा-कदा दिखते हैं, लेकिन जंगली हाथी, हिरण, बंदर, तेंदुआ, जैसे कई सारे जंगली जानवर देखने को मिल जाएंगे. दसम फॉल की तरह बेतला नेशनल पार्क में भी बड़ी संख्या में पर्यटक न्यू ईयर मनाने आते हैं.

जमशेदपुर

Jubilee Park Tourist Spot Of Jharkhand
जमशेदपुर का जुबिली पार्क एक मशहूर पर्यटन स्थल है.

पूर्वी सिंहभूम जिले का जमशेदपुर शहर अपने आप में एक अद्भुत जगह है, जहां आप नए साल का जश्न मना सकते हैं. यहां आप प्राचीन भुवनेश्वरी मंदिर और गोल पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकते हैं. अगर आपको प्रकृति के बीच रहना पसंद है, तो आप जूलॉजिकल पार्क, दलमा झील, हुडको झील और जुबिली झील घूमने जा सकते हैं. जमशेदपुर से सटे और भी कई पर्यटक स्थल हैं, जहां आप नए साल में घूम सकते हैं.

हजारीबाग

Hazaribagh National Park Tourist Spot Of Jharkhand
हजारीबाग नेशनल पार्क देखने का अपना अलग ही मजा है.

झारखंड का हजारीबाग जिला भी नए साल में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां की पहाड़ियां, झरने, भव्य मंदिर आपको आकर्षित करेंगे. हजारीबाग में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के पर्यटक बड़ी संख्या में नए साल पर घूमने के लिए आते हैं. आप भी अपनी फैमिली के साथ हजारीबाग घूमने का प्लान बना सकते हैं.

बोकारो स्टील सिटी

Bokaro Jagannath Mandir Tourist Spot Of Jharkhand
बोकारो स्टील सिटी का दर्शनीय पर्यटन एवं धार्मिक स्थल है जगन्नाथ मंदिर.

बोकारो स्टील सिटी झारखंड का एक बेहद खूबसूरत शहर है. न्यू ईयर 2025 में झारखंड में अगर आपने भी झारखंड घूमने का प्लान बनाया है, तो आप बोकारो स्टील सिटी जाएं. यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. बोकारो में घूमने के लिए मंदिर, मानव निर्मित झील और अन्य कई रोमांचक स्थल हैं. संताली आदिवासियों का वेटिकन लुगु पहाड़ बोकारो शहर से कुछ ही दूरी पर है. यह बेहद रमनीक स्थल है.

मैथन डैम

Maithan Dam Tourist Spot Of Jharkhand
धनबाद जिले के मैथन डैम का अद्भुत नजारा.

धनबाद जिले में स्थित मैथन डैम आस्था और सौंदर्य का अद्भुत संगम है. प्रकृति की गोद में बसे इस डैम का नजारा देखने और मां कल्याणेश्वरी देवी के दर्शन के लिए यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है. फैमिली के साथ घूमने के लिए यह बेहद खास पर्यटन स्थल है. मैथन डैम में नौका विहार का भी पर्यटक आनंद लेते हैं.

इसे भी पढ़ें

Dhanbad News : नये साल में धार्मिक व पर्यटन स्थल जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल

Jharkhand Tourism: झारखंड की ये 3 जगहें हैं घूमने के लिए बेस्ट, फैमिली संग करें विजिट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें