19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती व बच्चों की स्वास्थ्य हो बेहतर, झारखंड में ‘जश्न परियोजना’ से कुपोषण व हेल्थ में सुधार का होगा प्रयास

Jharkhand News (रांची) : झारखंड के 14 जिलों के 31 प्रखंडों में गर्भवती एवं बच्चों के हेल्थ पर विशेष फोकस किया जायेगा. JSLPS से जुड़ी सखी मंडल की बहनेें 'जश्न परियोजना' के तहत इनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखेगी. इसके जरिये मातृत्व शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पर सघन रूप से कार्य होगा.

Jharkhand News (रांची) : झारखंड में स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार लाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन ने जश्न परियोजना (Joint Action for Sustainable Health and Nutrition- JASHN) का ऑनलाउन शुभारंभ किया. इस मौके पर सचिव डॉ रंजन ने जश्न कार्यक्रम को वक्त की जरुरत करार दिया. कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद के चुनौतीपूर्ण माहौल में सभी को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे कठिन समय में जश्न कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए अभिनव प्रयास साबित होंगे.

राज्य पोषण मिशन के डीजी डीके सक्सेना ने परियोजना की सफलता की कामना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, पोषण, पोषण व्यवहार जैसे कई मानको पर कार्य करने की जरुरत है. उम्मीद है कि यह कार्यक्रम इस पर खरा उतरेगा. जहां उन्होंने समुदाय के पोषण व्यवहार पर कार्य करने की जरूरत पर जोर दिया, वहीं NRLM के जरिये इस पर व्यावहारिक बदलाव को संभव बताया.

जश्न कार्यक्रम के ई-शुभारंभ के अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय की प्रतिनिधि के रूप में ऊषा रानी ने समूह एवं उच्चतर संस्थाओं के जरिये इस कार्यक्रम का लाभ सुदूर गांव के हर परिवार तक पहुंचाने की बात कही. वहीं समाज कल्याण विभाग के निदेशक ए डोड्डे ने कहा कि जश्न परियोजना के लक्ष्य को कनवर्जेंस के जरिये ही पाया जा सकता है.

Also Read: JAC Board 12 Result 2021 : झारखंड इंटर के रिजल्ट से नाखुश छात्रों को शिक्षा मंत्री का आवास घेरने से पहले रोका

राज्य में कुपोषण एवं एनीमिया बड़ी समस्या है. इससे निपटने के लिए अभी काफी लंबी एवं प्रभावी स्ट्रैटेजी पर काम करने की जरूरत है. JSLPS तथा महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर कुपोषण के लिए जागरूकता एवं अन्य कार्य को धरातल पर प्रभावी तरीके से उतार सकते हैं.

कार्यक्रम का संचालन JSLPS की CEO नैन्सी सहाय ने करते हुए कहा कि जश्न परियोजना भविष्य में स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वास्थ्य व्यवहार के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करेगा. उन्होंने सभी विभागों को मिलकर राज्य से कुपोषण को खत्म करने की अपील की. इस पहल के जरिये स्वास्थ्य पोषण पर महिलाओं के द्वारा होने वाले अनावश्यक खर्च पर भी लगाम लग सकेगा.

ज्वाइंट एक्शन फॉर सस्टेनेबल हेल्थ एंड न्यूट्रिशन ( जश्न) परियोजना दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के इनोवेशन फंड के तहत स्पेशल प्रोजेक्ट के रूप में राज्य में क्रियान्वित किया जायेगा. इसके जरिये राज्य के 14 जिलों के 31 प्रखंडों में कुपोषण एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार के लिए मिशन मोड में काम किया जायेगा. इस पहल के जरिये गर्भवती एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रखा जायेगा. मातृत्व शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पर सघन रूप से कार्य किया जाना है. सखी मंडल की महिलाएं इस परियोजना के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगी.

Also Read: हजारीबाग में खाली पड़े हैं शिक्षा विभाग के दो पद, आठ महीने से डीइओ और एक महीने से डीएसइ नहीं

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें