रांची. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से नि:शुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों ने जेइइ मेंस में बेहतर प्रदर्शन किया है. 34 विद्यार्थी रैंक लिस्ट में बेहतर स्थान हासिल करने में सफल रहे. सफल विद्यार्थियों में राजीव कुमार कर्ण 98.814, अमन सिन्हा 97.096, राहुल कुमार चौधरी 94.365, फिरदौस आलम 98.130, अभिजीत चंद्रा 98.077, किरण साहू 97.243, खुशबू कुमारी 97.157, कतरुण नडा 96.249, अमित कुमार 95.728, आकाश कुमार 95.290 समेत उमेश महतो, राहुल राणा, नंदन कुमार, सत्यम कुमार गुप्ता, किशोर कुमार, उज्ज्वल कुमार, दीपक कुमार राम, सुमित कुमार पाल, विकास कुमार, रौशन राणा, दिलीप कुमार, सुदीप कुमार महतो, रवि शंकर प्रसाद, सुधांशु कुमार, मुकेश कुमार रवि, कमल किशोर बाउरी, कृष्णा कुमार, मिथुन दास, चितलाल बेदिया, पंकज उरांव, राजेंद्र मुर्मू, सबुआ मुर्मू, राहुल कुमार मुंडा व सुजीत मुर्मू शामिल हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार और समन्वयक वीके सिंह ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है