रांची. एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना में आयोजित 37वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में रांची विवि के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे जीतेंद्र कुमार ने मिमिक्री में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान (सिल्वर मेडल) प्राप्त किया. वहीं ईस्ट जोनल यूथ फेस्टिवल बरहमपुर में युवराज, सूर्यांश व शिवम ने क्विज में द्वितीय स्थान पाया. रांची विवि की टीम के वापस लौटने पर शनिवार को पीजी अंग्रेजी विभाग में आयोजित समारोह में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. मौके पर कुलपति ने कहा कि इस विवि में एक-एक से प्रतिभा छुपी हुई है. विवि ऐसे मंच का उपयोग कर प्रतिभा को बाहर लाने का प्रयास कर रहा है. विवि ऐसी प्रतिभाओं को तराशने का भी कार्य करेगा. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि ऐसे आयोजनों में भाग लेने से हम लोगों में आत्मविश्वास पैदा होता है. मौके पर रजिस्ट्रार विनोद नारायण, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, डॉ अर्चना दूबे, पूनम निगम सहाय, डॉ चंद्रिका ठाकुर, डॉ मधु मिश्रा, डॉ समीर सिन्हा, डॉ सुमित डे, विश्वजीत, नेहाश्री, प्रीति, सुप्रिया, हर्षिता, सुचेता, रमण, नुकेश, शशांक आदि उपस्थित थे.
रांची विवि के विद्यार्थियों का पंजाब में बेहतर प्रदर्शन, हुए सम्मानित
एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना में आयोजित 37वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में रांची विवि के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement