रांची. सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. संभाग के उपायुक्त डीपी पटेल ने कहा कि रांची संभाग में 12वीं का 99.2 प्रतिशत और 10वीं का 99.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा. रांची संभाग के केवी चंद्रपुरा के छात्र अंकित कुमार ने 12वीं विज्ञान में 95.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. केवी हिनू प्रथम पाली के छात्र पीयूष कुमार 95.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर हैं. केवी नामकुम के शुव्रजीत नंदी 95 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं मानविकी में केवी मेघहातुबुरु के परमिति मुखर्जी 94.8 प्रतिशत के साथ प्रथम, केवी रामगढ़ कैंट की सिमरन कुमारी 93.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और केवी मेघहातुबुरु की निष्ठा मुखर्जी 93.6 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान पर रहीं. कॉमर्स में केवी हिनू द्वितीय पाली के आदित्य प्रकाश 95.2 के साथ प्रथम और दूसरे स्थान पर 94.8 प्रतिशत अंक के साथ केवी जामताड़ा के कशिश नरनोलिया, केवी धनबाद नंबर-1 की कोमल कुमारी व केवी सीआरपीएफ रांची की कुमारी कामिनी तिवारी रहे. वहीं केवी मैथन डैम के कुशल खरकिया, केवी गोमो की लक्ष्मी कुमारी तथा केवी जामताड़ा के मुकुंद अग्रवाल 94.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में केवी बोकारो नंबर-1 के गौरव कुमार 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रहे. केवी गुमला की कैरॉल कैथरीन 97 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और केवी चक्रधरपुर की कृत्यगामिनी और केवी एचइसी रांची के रौनक कुमार 95.8 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है