Ranchi news : मेगा ट्रेड फेयर को बेहतर रिस्पांस,

ड्राइ फ्रूट्स से लेकर बैंकॉक की ज्वेलरी है खास

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:47 PM
an image

रांची. झारखंड चेंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में आयोजित 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर को बेहतर रिस्पांस मिल रहा हे. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग पूरे परिवार और दोस्तों के साथ खरीदारी के लिए पहुंचे. फेयर के तीसरे दिन भीड़ की स्थिति यह थी कि कई स्टॉल के पास एक जगह से दूसरी जगह जाने में भी मशक्कत करनी पड़ी. दोपहर तीन बजे के बाद भीड़ उमड़ने लगी, जो देर रात तक चली. सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक फेयर खुला है. प्रवेश शुल्क 30 रुपये है.

3000 से अधिक की खरीदारी पर निश्चित उपहार

ट्रेड फेयर में 3,000 रुपये से अधिक की खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है. लोगों ने ऑफर का लाभ उठाया. उपहार लेने के लिए भी लाइन दिखी. कई स्टॉल पर ऑफर दिये जा रहे हैं. लाइफ स्टाइल हैंगर में खाने की सामग्री, होम डेकोर, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, होम अप्लायंसेस, ज्वेलरी, कुर्ती, साड़ी, हैंडबैग आदि के स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ रही. इसके अलावा फेयर में माटी कला बोर्ड का भी स्टॉल है. इसमें मिट्टी के बने खूबसूरत बर्तन और घर को सजाने वाली सामग्री आदि है. वहीं, फेयर में इंटरनेशनल हैंगर में अफगानी प्रोडक्ट जैसे ड्राई फ्रूट, ड्रेस, बैंकॉक की ज्वेलरी, चिकन कुर्ती, बंगाल का हैंडलूम, खिलौने की पूरी रेंज उपलब्ध है. पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने ट्रेड फेयर का भ्रमण किया.

डांस व पेंटिंग में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

रविवार को ट्रेड फेयर में बच्चों के लिए डांस और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें पांच साल से 15 साल तक के 100 से अधिक बच्चे शामिल हुए. फिल्मी गानों पर जम कर डांस किया. सभी को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि फेयर में हर दिन शाम में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version