‘भाभी जी घर पर हैं’ के संस्कारी मास्टर जी वोटरों को करेंगे जागरूक, एक्टर विजय सिंह का झारखंड से ये है कनेक्शन
एक्टर विजय सिंह 'भाभी जी घर पर हैं' धारावाहिक में संस्कारी मास्टर जी की भूमिका में लोगों को संस्कार सिखाते नजर आते हैं. अब जल्द ही वे झारखंड में मतदाता जागरूकता के लिए स्टेट आइकॉन के रूप में सहयोग करेंगे.
रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से आज शुक्रवार को छोटे पर्दे के चर्चित टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं‘ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के प्रसिद्ध कलाकार विजय सिंह ने उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की. उन्हें जल्द ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार द्वारा झारखंड में निर्वाचन संबंधी जागरूकता के कार्यों के लिए स्टेट आइकॉन नियुक्त किया जाएगा. ये झारखंड (हजारीबाग) के लाल हैं. एक्टर विजय सिंह कहते हैं कि उन्हें खुशी है कि वे अपने गृह राज्य झारखंड के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम आ सकेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तक वे ऑडियो-वीडियो संदेशों के जरिए लोगों को मतदाता पंजीकरण व मतदान के लिए जागरूक करेंगे.
'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल के संस्कारी मास्टर जी फेमस एक्टर विजय सिंह जी क्या कह रहे हैं ? pic.twitter.com/0pi3TtrbYr
— GURU SWARUP MISHRA (@guruswarup4U) November 17, 2023
झारखंड के बनेंगे स्टेट आइकॉन
झारखंड के रहने वाले विजय सिंह ‘भाभी जी घर पर हैं’ धारावाहिक में संस्कारी मास्टर जी की भूमिका में लोगों को संस्कार सिखाते नजर आते हैं. अब जल्द ही वे झारखंड में मतदाता जागरूकता के लिए स्टेट आइकॉन के रूप में सहयोग करेंगे. इस अवसर पर एक्टर विजय सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे अपने गृह राज्य झारखंड के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने और राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम आ सकेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव तक वे अपने ऑडियो-वीडियो संदेशों के माध्यम से लोगों को मतदाता पंजीकरण व मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित करते रहेंगे.
झारखंड के बेटे हैं फेमस एक्टर विजय सिंह
झारखंड के रहने वाले एक्टर विजय सिंह हजारीबाग जिले के निवासी हैं. उनका गांव लेसुकवार है, जो हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड में आता है. ‘भाभी जी घर पर हैं’ धारावाहिक में ये संस्कारी मास्टर जी की भूमिका निभाते हैं.
इस मौके पर ये थे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अवर सचिव देव दास दत्ता, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार, मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.