भागीदारी पार्टी के जयपाल हुए झारखंड पार्टी में शामिल

भागीदारी पार्टी से खूंटी लोकसभा सीट के लिए अपनी दावेदारी करनेवाले जयपाल मुंडा सोमवार को समर्थकों के साथ झारखंड पार्टी में शामिल हो गये. चुनाव के लिए नामांकन में उनका पर्चा रद्द हो गया था. जयपाल मुंडा ने कहा कि नामांकन रद्द होने के बाद चुनाव तो नहीं लड़ सकते, लेकिन उनका समर्थन झारखंड पार्टी की उम्मीदवार अर्पणा हंस को रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 8:52 PM

खूंटी. भागीदारी पार्टी से खूंटी लोकसभा सीट के लिए अपनी दावेदारी करनेवाले जयपाल मुंडा सोमवार को समर्थकों के साथ झारखंड पार्टी में शामिल हो गये. चुनाव के लिए नामांकन में उनका पर्चा रद्द हो गया था. जयपाल मुंडा ने कहा कि नामांकन रद्द होने के बाद चुनाव तो नहीं लड़ सकते, लेकिन उनका समर्थन झारखंड पार्टी की उम्मीदवार अर्पणा हंस को रहेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी की नीति एवं सिद्धांत को देखते हुए उन्होंने झापा की सदस्यता ग्रहण की. झापा के प्रधान महासचिव अशोक भगत ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों की नीति एवं नियत से जनता परेशान हैं. जल, जंगल, जमीन की नीति, रोजगार नीति, अल्पसंख्यकों के हित से जुड़े मामलों को लेकर झापा आगे बढ़ रही है. मौके पर प्रत्याशी अर्पणा हंस, मो शमशाद अंसारी, पवन गुप्ता, संदीप बागे, रचित मुंडा, अनुराग तिर्की आदि उपस्थित थे. इधर, झारखंड पार्टी का जनसंपर्क सोमवार को अभियान अदलहातू में चला. यहां झापा प्रत्याशी अर्पणा हंस ने कार्यकर्ताओं एवं जनता को बताया कि झापा जल-जंगल-जमीन की पार्टी है. यही पार्टी संपूर्ण विकास हो सकती है. पार्टी का मुख्य मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार है. झारखंड पार्टी के प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत ने बताया कि झारखंड के बने 23 वर्ष हो गये, लेकिन आज भी पलायन की समस्या है. राष्ट्रीय पार्टियों ने आज तक सिर्फ अपनी ही भलाई की है. मौके पर प्रोफेसर लखींद्र मुंडा, हरेंद्र मुंडा, महेंद्र मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version