ranchi news : श्री राधाकृष्ण मंदिर पुंदाग में श्रीमदभागवत कथा, स्वामी सदानंद महाराज ने भक्तों को संदेश दिये

ranchi news : श्री राधाकृष्ण मंदिर पुंदाग में चल रहे श्रीमदभागवत कथा के दूसरे दिन स्वामी सदानंद महाराज ने भक्तों को संदेश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:22 AM

रांची. श्री राधाकृष्ण मंदिर पुंदाग में चल रहे श्रीमदभागवत कथा के दूसरे दिन स्वामी सदानंद महाराज ने भक्तों को संदेश दिये. उन्होंने कहा कि जो लोग विषय चिंतन में लगे रहते हैं उनकी इंद्रिय विषयों में फंस जाती है. उनको उन्हीं की ओर खींच लेती है, जैसे जलाशय के तीर पर उगे पेड़. ठीक उसी प्रकार इंद्रियां शक्ति मन, बुद्धि, विचार और शक्ति को हर लेती हैं. अतः सकारात्मक सोच के साथ चिंतन करें. श्री हरि की लीलाओं के श्रवण से भगवत प्राप्ति कर सकते हैं. उन्होंने श्रीकृष्ण के प्रति गोपियों के हृदय में बसे प्रेम व बाल लीला का भी वर्णन किया.

भक्तों को आनंद विभोर कर दिया

स्वामी मोहन प्रियाचार्य महाराज ने वाणी चर्चा में श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान की चर्चा की. सुंदर भजन का श्रवण कराकर भक्तों को आनंद विभोर कर दिया. वहीं श्री कृष्ण के जन्म के समय पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद कथा को विश्राम दिया गया. चार दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन यजमान सुनीता अग्रवाल-राजू अग्रवाल और संस्था के सदस्यों ने पूजन किया. श्रीमद्भागवत की आरती की गयी. इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, मनोज चौधरी, नवल अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, अनिल कुमार अग्रवाल, विशाल जालान, अजय खेतान, मनीष जालान, वेंकट गाड़ोदिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version