सिल्ली में भागवत कथा का आयोजन, उमड़े श्रद्धालु
सिल्ली के रुगड़ी टोला ठाकुर बाड़ी परिसर में सोमवार को एकदिवसीय भागवत कथा व हरिनाम संकिर्तन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से पूर्व नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.
सिल्ली. सिल्ली के रुगड़ी टोला ठाकुर बाड़ी परिसर में सोमवार को एकदिवसीय भागवत कथा व हरिनाम संकिर्तन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से पूर्व नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान भागवत गीता के अध्याय चार पर प्रवचन करते नामहट्ट संघ के बल्लभ निताय दास (बुद्धदेव कुशवाहा) ने कहा कि प्रामाणिक गुरु के निर्देशन पर आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करना चाहिये, क्योंकि मनुष्य जीवन बहुत ही दुर्लभ है. उन्होंने कहा इस्काॅन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद ने हरिकीर्तन की सरल विधि से संपूर्ण विश्व को वास्तविक भक्ति योग से जोड़ा. कार्यक्रम के दौरान आरती, भजन कीर्तन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुड्डू गोस्वामी, शुभम पाल, समरेश साईं, तपन पोद्दार, विपुल राय, मृणाल चंद शेखर, प्रदीप लाहा, रामलाल योगी, शुभम गोस्वामी, गौरव राय, शान राय, रवि साई विजेन गोस्वामी, विकास दे समेत स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है