बूटी मोड़ के समीप स्थित गुमला पेट्रोल पंप के पीछे भगवती आर्केड में रहने वाले लोगों ने बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. यहां रहनेवाले लोगों ने बताया कि वर्ष 2011 में उन्होंने यहां फ्लैट खरीदा. लेकिन, बिल्डर ने फ्लैट बेचने से पहले जो वादा किया था, वह अब तक पूरा नहीं हुआ है. फ्लैटधारकों ने अपार्टमेंट के अधूरे कामों को पूरा कराने के लिए कई बार बिल्डर नवीन कुमार झा से मुलाकात की. लेकिन, हर बार केवल आश्वासन मिला.
लोगों की मानें तो बिल्डर ने यहां लिफ्ट तो लगाया है, लेकिन जेनरेटर अब तक नहीं लगाया है. ऐसे में बिजली कटने पर लिफ्ट में फंसने के डर से लोग इसके इस्तेमाल से बचते हैं. वहीं, 12 साल बाद भी बिल्डर ने अब तक पार्किंग का बंटवारा नहीं किया है.
बहुमंजिली इमारतों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर फाइटिंग लगाना अनिवार्य है. लेकिन, इस भवन में बिल्डर ने फायर फाइटिंग की कोई व्यवस्था नहीं की है.
बिल्डर ने अपार्टमेंट में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी निर्माण नहीं कराया. नतीजा डेढ़ गुना होल्डिंग टैक्स लगने के कारण सभी फ्लैटधारकों ने चंदा कर यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कराया.
बिल्डरों की वादाखिलाफी के शिकार फ्लैट मालिक प्रभात खबर को सूचना दे सकते हैं. आपकी समस्या प्रमुखता से प्रकाशित की जायेगी. ह्वाट्सऐप नंबर 7004459266 या 9431188711 पर सूचना दे सकते हैं. सूचनादाता का नाम गोपनीय रखा जायेगा.