Ranchi News : राम मंदिर साईं विहार में आज भंडारा

अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर बन रहा है मंदिर

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:54 PM

रांची. अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रांची के साईं विहार कॉलोनी में भी राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गयी थी. ऐसे में पहले वार्षिकोत्सव पर यहां भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है. श्री रामलला मंदिर निर्माण समिति साईं विहार कॉलोनी के संयोजक मनोज कुमार ने कहा कि बुधवार को यहां दिन भर धार्मिक कार्यक्रम होंगे. वहीं मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन होगा. जिसमें श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया जायेगा. इस दौरान समिति के सभी पदाधिकारी व मुहल्ले के लोग उपस्थित रहेंगे.

पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इनोवेशन व साइंस हब बनेंगे

रांची. राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए इनोवेशन एंड साइंस हब का निर्माण कराया जायेगा. प्रथम चरण में चार कॉलेजों को चिह्नित किया गया है. प्रत्येक कॉलेज में इसके लिए आधारभूत संरचना के साथ भवन का भी निर्माण कराया जायेगा. इसका निर्माण तकनीकी शिक्षा निदेशालय व भवन निर्माण विभाग के सहयोग से होगा. इससे पूर्व राज्य सरकार ने सभी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों को एक्सीलेंस बनाने के लिए राशि उपलब्ध करा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version