22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भानु प्रताप प्रसाद पर दर्ज केस को CID ने किया टेकओवर, अनुसंधान शुरू

ईडी की छापेमारी के दौरान भानु प्रताप प्रसाद के घर से जमीन के रिकॉर्ड से जुड़े 17 पंजी-2 मिले थे. इन्हें कार्यालय में रखने के बजाय भानु प्रताप ने अवैध रूप से अपने पास रखा था.

रांची : रांची पुलिस की अनुशंसा पर सीआइडी ने बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ सदर थाना में दर्ज केस को टेकओवर कर लिया है. साथ ही अनुसंधान भी शुरू कर दिया है. अनुसंधान के दौरान गवाहों के बयान और तथ्यों के आधार पर सीआइडी केस में आगे की कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि छापामारी के बाद इडी के निर्देश पर रांची जिला प्रशासन ने भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ एक जून 2023 को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

प्राथमिकी में इसका उल्लेख किया गया था कि ईडी की छापेमारी के दौरान भानु प्रताप प्रसाद के घर से जमीन के रिकॉर्ड से जुड़े 17 पंजी-2 मिले थे. इन्हें कार्यालय में रखने के बजाय भानु प्रताप ने अवैध रूप से अपने पास रखा था. उक्त 17 पंजी-2 में छेड़छाड़ भी की गयी थी. उसके आवास में ट्रंक से भी जमीन से जुड़े कई डीडी मिले थे. इसे भी नियम के अनुसार कार्यालय में होना चाहिए था.

भानु प्रताप प्रसाद को किया जा चुका है गिरफ्तार

जमीन घोटाले में राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद को पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है. ईडी ने लोगों की शिकायतों के आधार पर जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के इस मामले की जांच शुरू की थी. इसके बाद जमीन के मामले में दर्ज दो प्राथमिकी के आधार पर उनके खिलाफ इसीआइआर दर्ज की गयी थी. फिलहाल झारखंड हाईखंड में भी इसकी सुनवाई जारी है.

भानु प्रसाद प्रसाद को जमीन पर ले जाकर कराया गया था भौतिक सत्यापन

बता दें कि ईडी ने राजस्व कर्मचारी भानु प्रसाद प्रसाद को बड़गाईं स्थित जमीन पर ले जाकर मोबाइल से मिले ब्योरे का सत्यापन कराया था. उस वक्त भानु प्रताप ने भी अपने मोबाइल से मिले आंकड़ों के आलोक में भौतिक रूप से इस जमीन को सत्यापित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें