Ranchi News: भारत आदिवासी पार्टी ने दिया धरना
Ranchi News : भारत आदिवासी पार्टी झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में शुक्रवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया गया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-07T16-31-40-1024x678.jpeg)
रांची. भारत आदिवासी पार्टी झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में पेसा कानून 1996 को लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने की. मौके पर कहा गया कि पेसा कानून के बने हुए 30 साल होने के बाद भी राज्य में पेसा कानून की नियमावली नहीं बना पा रही है. इसके अलावा गैर -कानूनी तरीके से भूमि माफिया, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी और सफेदपोश नेता मिलकर गरीब आदिवासियों के हक और अधिकारों को छीन रहे हैं.
छीनी जा रही आदिवासी मूलनिवासी की नौकरियां
धरना में पार्टी के नेताओं ने कहा कि झारखंड के आदिवासी मूलनिवासी की नौकरियां अन्य राज्यों के लोग ले जा रहे हैं. धरना में पार्टी के महासचिव कृष्णा हंसदा, अभय भुटकुंवर, कुंदरसी मुंडा, सुरेंद्र लिंडा, आदिवासी जन परिषद के प्रकाश मुंडा और सेलिना लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है