रांची. राजधानी में बुधवार को बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. बंद को विभिन्न आदिवासी छात्र संघ के अलावा विभिन्न छात्र संगठनों और झामुमो सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त था, उक्त संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. आदिवासी हॉस्टल के पास आदिवासी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. मेन रोड सहित कई जगहों पर बंद समर्थकों ने लोगों को टेंपो से उतारा. जिससे कई लोगों के जरूर काम प्रभावित हुए. वहीं एयरपोर्ट से आनेवाले यात्री वाहन नहीं मिलने के कारण परेशान रहे.
रांची विवि व डीएसपीएमयू मुख्यालय को बंद कराया
बंद समर्थकों ने रांची विवि और डीएसपीएमयू मुख्यालय को बंद कराया. इस दौरान 100 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने की बात चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने बतायी. कई क्षेत्रों में बंद असरदार रहा. बंद को राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता और इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने सफल और ऐतिहासिक बताया.
सामान्य रहा ट्रेनों का परिचालन
भारत बंद के दौरान सामान्य दिनों की तरह रेलों का परिचालन होता रहा. सुबह से लेकर देर शाम तक कई ट्रेनें आयीं और गयी. बंद रहने के कारण स्टेशन से बाहर जानेवाले व बाहर से स्टेशन आनेवाले लोग परेशान रहे. जिले के बाहर से किसी भी बस का आवागमन नहीं हुआ. जिस कारण खादगढ़ा और आइटीआइ बस स्टैंड में सन्नाटा रहा. ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होने से कोर्ट सहित अन्य कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है