17 हजार में करें वैष्णो देवी और उत्तर भारत दर्शन, IRCTC के इस पैकेज का रांची-बोकारो के लोग भी ले सकेंगे आनंद

वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत दर्शन के लिए भारत गौरव ट्रेन झारखंड के कुछ स्टेशनों से गुजरेगी. 10 रात और 11 दिन की गौरव यात्रा करने के लिए इच्छुक व्यक्ति आइआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर रियायती दर पर टिकट बुकिंग करा सकते हैं. 11 अगस्त को यह ट्रेन कोलकाता से खुलेगी, जो वापस 21 अगस्त को लौटेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2023 2:51 PM

Bharat Gaurav Train: वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत दर्शन के लिए भारत गौरव ट्रेन झारखंड के कुछ स्टेशनों से गुजरेगी. 10 रात और 11 दिन की गौरव यात्रा करने के लिए इच्छुक व्यक्ति आइआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर अपना टिकट बुकिंग करा सकते हैं. यह जानकारी आइआरसीटीसी के एरिया मैनेजर प्रवीण शर्मा ने दी है. उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को यह ट्रेन कोलकाता से खुलेगी, जो हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णो देवी, अमृतसर स्वर्ण मंदिर, ताजमहल, मथुरा, वृंदावनन और अयोध्या होकर वापस 21 अगस्त को लौटेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 33 फीसदी रियायत दर पर टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान आइआरसीटीसी के चीफ सुपरवाइजर मुकेश प्रसाद तथा कैटरिंग असिस्टेंट मंटू कुमार मौजूद थे.

रियायती दर पर स्लीपर और थर्ड एसी से 790 यात्री कर सकते हैं सफर

आइआरसीटीसी के एरिया मैनेजर प्रवीण शर्मा ने कहा कि भारत गौरव यात्रा ट्रेन में 580 स्लीपर तथा 210 थर्ड एसी का बर्थ उपलब्ध है. स्लीपर में प्रति व्यक्ति 17 हजार रुपए, स्टैंडर्ड (थर्ड एसी) के लिए 27,400 रुपए तथा कम्फर्ट (थर्ड एसी) के लिए 30,300 रुपए खर्च करना होगा. सभी यात्रियों को नाश्ता के साथ दो समय का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं पर्यटन स्थल पर ठहरने के लिए होटल तथा घूमने के लिए सड़क मार्ग की गाड़ी की भी व्यवस्था करायी जाएगी. कहा कि कम्फर्ट क्लास के यात्रियों के लिए वातानुकूलित सड़क वाहन तथा ठहरने की व्यवस्था है. साथ ही कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध होंगे.

इन रेलवे स्टेशन से शुरू कर सकते हैं यात्रा

मैनेजर प्रवीण शर्मा ने बताया कि 8 स्लीपर कोच, तीन थर्ड एसी, दो एसएलार तथा एक पेंट्रीकार कोच के यह ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन कोलकाता, मेचेदा, खड़गपुर, मिदनापुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, रांची, बोकारो, गया, सासाराम और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के लिए ठहरेगी. यह ट्रेन 12 अगस्त को बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी.

20 अक्टूबर से रॉयल राजस्थान टूर, झारखंड के इन स्टेशनों पर ठहराव

आइआरसीटीसी द्वारा 20 अक्टूबर से 11 रात 12 दिन के लिए कोलकाता से गौरव भारत स्पेशल ट्रेन खुलेगी. इसके लिए स्लीपर कोच में 20650 रुपए, स्टैंड थर्ड एसी के लिए 30960 रुपए तथा कम्फर्ट थर्ड एसी के लिए 34110 रुपए खर्च करना होगा. यह ट्रेन कोलकाता, बंदेल जंक्शन, वर्दमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी, जो अजमेर, उदयपुर, चितौड़गढ़, आबू रोड, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर टूर करायेगी.

Also Read: Train Cancelled: 25 जून को दपूरे की 21 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, आज और कल कई EMU ट्रेनें भी कैंसिल, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version