भारत जोड़ो यात्रा व कांग्रेस की मजबूती को लेकर बैठक, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने दिए ये निर्देश
रांची के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रखंड, मंडल, पंचायत एवं वार्ड स्तरीय कमेटी का गठन दीपावली के पहले सुनिश्चित करें. प्रखंड स्तर पर सभी को जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसके तहत कार्य पूरा करें.
Jharkhand News: रांची जिला ग्रामीण के तत्वावधान में रांची के कांग्रेस भवन में रविवार को भारत जोड़ो यात्रा एवं संगठन के सशक्तीकरण को लेकर बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता सुरेश बैठा ने की. रांची के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रखंड से लेकर वार्ड स्तर तक कमेटी का गठन दीपावली से पहले करें. कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि रूट चार्ट बनाकर भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ जल्द से जल्द करें. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, अमूल नीरज खलखो समेत अन्य मौजूद थे.
दीपावली से पहले करें कमेटी का गठन
रांची के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रखंड, मंडल, पंचायत एवं वार्ड स्तरीय कमेटी का गठन दीपावली के पहले सुनिश्चित करें. प्रखंड स्तर पर सभी को जिम्मेवारी सौंपी गई है. उसके लिए तय समय सीमा दी गई है. उसके आधार पर कार्य पूरा करें.
जल्द करें भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ
कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि रूट चार्ट बनाकर भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ जल्द से जल्द करें. जिला संयोजक संजय पासवान ने कहा कि जो प्रखंड अध्यक्ष कार्य को सुचारू रूप से नहीं चलाएंगे, उन्हें पद से हटा दिया जाएगा. इसलिए समय से कार्य पूरा करें. आभा सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
कांग्रेस की बैठक में सतीश पाल, मुन्नी, राकेश सिन्हा, सुनील सिंह, जाकिर हुसैन, मदन मोहन शर्मा, साबिर अहमद, दिलीप सिंह, रामकिशोर मुंडा, नारायण मुंडा, अनीता देवी, रीता चौधरी, तुलसी खरवार, करमा उरांव, नकुल सिंह, सुरेंद्र सिंह, मंगाराम, मोहम्मद इश्तियाक एवं शहीद अहमद उपस्थित थे. यह जानकारी प्रवक्ता सह महासचिव जितेंद्र त्रिवेदी ने दी.
Also Read: 1932 के खतियान व राजा अर्जुन सिंह को लेकर क्या बोले करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा