भारत माला प्रोजेक्ट : गुमला से झारखंड-छतीसगढ़ सीमा तक बनेगी फोर लेन रोड, 1300 करोड़ रुपये होंगे खर्च

सड़क के बन जाने से धनबाद से रायपुर तक फोर लेन योजना का कॉरिडोर जोड़ने में मदद मिलेगी. फिलहाल रांची से पलमा तक फोर लेन हो गया है. वहीं पलमा से गुमला तक फोर लेन योजना पर काम चल रहा है. इधर रांची के ओरमांझी से गोला होते हुए जैना मोड़ तक फोर लेन एक्सप्रेस वे पर काम शुरू हो जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 6:10 AM

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत गुमला से झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा तक फोर लेन सड़क बनाने की योजना का डीपीआर तैयार करा लिया गया है. करीब 32 किमी सड़क को 1300 करोड़ की लागत से फोर लेन किया जाना है. जमीन का सर्वे भी करा लिया गया है. जल्द ही भू-अर्जन की भी कार्रवाई की जायेगी. एनएचएआइ की ओर से इसका निर्माण कराया जायेगा. यह लक्ष्य रखा गया है कि जून तक योजना का टेंडर कर लिया जायेगा. फिर बरसात के बाद काम शुरू कराया जायेगा.

धनबाद से रायपुर तक फोर लेन निर्माण में मिलेगी मदद

इस सड़क के बन जाने से धनबाद से रायपुर तक फोर लेन योजना का कॉरिडोर जोड़ने में मदद मिलेगी. फिलहाल रांची से पलमा तक फोर लेन हो गया है. वहीं पलमा से गुमला तक फोर लेन योजना पर काम चल रहा है. इधर रांची के ओरमांझी से गोला होते हुए जैना मोड़ तक फोर लेन एक्सप्रेस वे पर काम शुरू हो जा रहा है. वहीं इसके बाद धनबाद तक फोर लेन सड़क जुड़ जायेगी. इस तरह रायपुर से धनबाद तक फोर लेन का कॉरिडोर जुड़ जायेगा.

Also Read: झारखंड : चांडिल में नये बाईपास निर्माण की स्वीकृति, अप्रैल में 2 एक्सप्रेस हाईवे का होगा शिलान्यास
एक्सप्रेस-वे पर 120 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 23 मार्च को झारखंड में होनेवाले 17 परियोजनाओं के शिलान्यास और दो परियोजनाओं के उदघाटन कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गयी है. एनएचएआइ झारखंड की ओर से कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है. इस बाबत झारखंड एनएचएआइ के क्षेत्रीय पदाधिकारी एसके मिश्रा ने परियोजनाओं की खासियत पर प्रकाश डाला.

उन्होंने बताया कि ओरमांझी-गोला-जैनामोड़ एक्सप्रेस-वे और जमशेदपुर डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर मील का पत्थर साबित होंगे. एक्सप्रेस-वे की गति 120 किमी/ घंटा होगी. सामान्य रूप से एनएच की सड़कों पर वाहनों की गति सीमा 100 किमी/घंटा होती है. इसमें गाड़ियां हाई स्पीड पर होंगी.

जमशेदपुर जाना होगा आसान

श्री मिश्रा ने बताया कि डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर काली मंदिर से डिमना चौक-बालगुमा तक करीब 10 किमी बनेगा. यह एनएच 33 के महुलिया तक फोर लेन वाली परियोजना का हिस्सा है. इसके बन जाने से जमशेदपुर शहर जाना आसान होगा. इससे जाम की समस्या नहीं होगी. उन्होंने बताया कि मौजूदा रोड को लोग सर्विस रोड के रूप में इस्तेमाल करेंगे. डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर में पहले लेन से शहर के लोग आसानी से बाजार आदि जा सकेंगे. वहीं ऊपर वाले लेन से रांची से जमशेदपुर-कोलकाता आदि जाना हो सकेगा. वहीं जमशेदपुर के लोग भी कोलकाता आदि जाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

गडकरी का ये होगा कार्यक्रम

श्री गडकरी 1.30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर 1.45 में यहां से जमशेदपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. 2.15 बजे जमशेदपुर पहुंचेंगे. वहीं 2.20 बजे जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 4.15 बजे जमशेदपुर से रवाना होंगे. रांची एयरपोर्ट 4.45 बजे पहुंचेंगे. फिर पांच बजे से पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 6.30 बजे रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version