ranchi news : रांची में भारत रंग महोत्सव का समापन, अंतिम दिन राग विराग नाटक का मंचन

ranchi news : डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में आयोजित भारत रंग महोत्सव का समापन शुक्रवार को राग विराग नाटक मंचन के साथ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 12:40 AM

रांची. डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में आयोजित भारत रंग महोत्सव का समापन शुक्रवार को राग विराग नाटक मंचन के साथ हुआ. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. यह आयोजन एनएसडी और झारखंड कला संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. सोनाहातू के सुबोध प्रामाणिक ग्रुप टीम ने पाइका नृत्य पेश किया. मुख्य अतिथि कला और संस्कृति विभाग के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि ऐसा आयोजन हमेशा होना चाहिए. इस अवसर पर अजय मलकानी, अब्दुल कादिर शाह, पी घोष आदि मौजूद थे.

राग दरबारी पर आधारित है इसकी कहानी

इसके बाद राग विराग नाटक का मंचन किया गया. रंग विरासत ने हिंदी नाटक का मंचन किया. इसकी कहानी लेखक श्रीलाल शुक्ल की कृति राग दरबारी पर आधारित है और निर्देशक आसिफ अली हैं. इसमें चिकित्सा तंत्र की बदहाली, उसका बाजारीकरण, जाति व्यवस्था, अमीर-गरीब में भेद, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बीच विकास की बढ़ती खाई और और मध्य वर्ग का जटिल मनोविज्ञान भी दिखाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version