झारखंड :भारतीय जनता युवा मोर्चा ने की CTET पास आदिवासी-मूलवासी युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में अवसर देने की मांग
झारखंड में शिक्षक नियुक्ति को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि नियुक्ति के नाम पर राज्य सरकार युवाओं को ठग रही है. उन्होंने राज्य सरकार से ठोस नियम बनाकर बीएड पास युवाओं को मौका देने की मांग की है.
Jharkhand News: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि शिक्षक नियुक्ति के नाम पर यह सरकार युवाओं को ठग रही है. उन्होंने हेमंत सरकार से सीटेट पास आदिवासी-मूलवासी बेरोजगारों को शिक्षक नियुक्ति में अवसर देने की मांग की है.
हेमंत सरकार के वादे नहीं हुए पूरे
उन्होंने कहा कि जेएमएम ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. वहीं, नौकरी नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. जेएमएम की सरकार बनी. हेमंत सोरेन सीएम भी बने, लेकिन यह वादा आज तक अधूरा रह गया. अब फिर शिक्षक नियुक्ति के नाम पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को धोखा देने का काम शुरू किया है.
Also Read: PHOTOS: खतरे में झारखंड के कई डैम, पानी की जगह मौजूद गाद है, पढ़ें पूरी खबर
शिक्षक नियुक्ति पर तकरार
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में शिक्षक नियुक्ति का राज्य सरकार ने विज्ञापन निकाला है, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि इसमें भी लगभग ढाई लाख प्रशिक्षित एवं सीटेट उत्तीर्ण झारखंडी युवा परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे. वर्ष 2016 के बाद झारखंड में TET की परीक्षा नहीं हुई है. राज्य सरकार CTET उत्तीर्ण झारखंडी युवाओं को अवसर नहीं दे रही है. आज झारखंड के बहुत सारे नौजवान बीएड एवं डीएलएड की डिग्री होने के बावजूद शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिए गए हैं.
26001 पदों पर शिक्षक की नियुक्ति के लिए निकला विज्ञापन
उन्होंने कहा कि 26001 पदों पर शिक्षक की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हुआ है. विज्ञापन में राज्य के लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में दिख रहा है. झारखंड में सीटेट की परीक्षा 2016 के बाद नहीं हुई है. 2016 से 2023 के बीच करीब 2.75 लाख स्टूडेंट बीएड की परीक्षा पास कर चुके हैं. उन युवाओं को अपने भविष्य की चिंता सता रही है.
Also Read: झारखंड : ‘हरा सोना’ की पैदावार में लगे पूर्वी सिंहभूम के किसान, बांस के कोपले निकलने से दिखी खुशी
भाजयुमो करेगा आंदोलन
किसलय तिवारी ने कहा कि ऐसे में सीएम को चाहिए कि वह कोई ठोस नियम बनाकर बीएड पास युवाओं को मौका दें, नहीं तो युवाओं की मेहनत और उनका भविष्य बेकार हो जायेगा. उनकी उम्र सीमा भी पार हो रही है. उनके सामने एक तरफ कुआं, तो दूसरी तरफ खाई जैसी स्थिति बनती दिख रही है. कहा कि सरकार सीटेट पास युवाओं को मौका नहीं देती है, तो भाजयुमो आंदोलन करेगा.
झारखंडी युवाओं को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल करने की मांग
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि राज्य सरकार ने झारखंडी युवाओं को अयोग्य मानते हुए परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दे रही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा मुख्यमंत्री से मांग कर रही है कि अभिलंब विज्ञापन में संशोधन कर सीटेट उत्तीर्ण झारखंडी युवाओं को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने का मौका दें. इस पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार, सत्यदेव मुंडा, सूर्यप्रभात समेत अन्य उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड : दलमा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी का नये सिरे से हो रहा विकास, इको टूरिज्म के लिए काम शुरू
1978 में भारतीय जनता युवा मोर्चा का हुआ गठन
भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा का गठन वर्ष 1978 में हुआ. इसके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष कलराज मिश्र थे. वहीं, वर्तमान में बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष है. बीजेपी ने वर्ष 2020 में इन्हें युवा मोर्चा की कमान सौंपी है. इसे विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक युवा संगठन भी माना जाता है. बता दें कि तेजस्वी युवा राजनेता के साथ-साथ एक अधिवक्ता भी हैं. इधर, झारखंड भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के ये रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा में अब तक 14 युवा नेता इसके अध्यक्ष बन चुके हैं.
नाम : कार्यकाल
कलराज मिश्र : 1978-1980
सत्यदेव सिंह : 1980-1986
प्रमोद महाजन : 1986-1988
राजनाथ सिंह : 1988-1990
जेपी नड्डा : 1990-1994
उमा भारती : 1994-1997
रामाशीष राय : 1997-2000
शिवराज सिंह चौहान : 2000-2002
जी किशन रेड्डी : 2002-2005
धर्मेंद्र प्रधान : 2005-2007
अमित ठाकुर : 2007-2010
अनुराग ठाकुर : 2010-2016
पूनम महाजन : 2016-2020
तेजस्वी सूर्या : 2020 : वर्तमान.